लुधियाना,चैनल88न्यूज़ (ब्यूरो):- महानगर में जुर्म पर नकेल कसने और अपराधियों पर कड़ी करवाई के चलते क्राइम ब्रांच 2 ने पांच लूटपाट, झपटमार के अरोपीओ को काबू किया। प्रेस कांफ्रेंस में सीपी श्री राकेश कुमार अग्रवाल, डीसीपी आईपीएस सिमरतपाल ढींडसा, एसीपी सुरिंदर मोहन ने बताया कि ए.एस.आई परमजीत सिंह की टीम ने सीनियर अधिकारियो के नेतृत्व में एक सूचना के आधार पर करवाई करते हुए राहगीरों को लूटने वाले 5 आरोपियों को काबू करने में सफलता प्राप्त की। इन की पहचान रोहित शामा, राजेश कुमार, विशाखा सिंह, शंकर कुमार और शुभम के रूप में हुई है। आरोपियों से 56 ATM कार्ड, 3 बाइक्स, दाह व दतार बरामद हुए है। पुलिस ने आरोपी ओ पर मामला दर्ज कर आगे की कारवाई शुरू कर दी है