लुधियाना चैनल88 न्यूज़ (ब्यूरो):- हर राऐ नगर के रहने वाले गुरप्रीत द्वारा पुलिस की मौजूदगी में लोगों से माफी मांगी है कि उसने बीते दिन छह वर्ष के लड़के के साथ गलत हरकत की है। जानकारी मुताबिक नाबालिग को आरोपी ने अपनी दुकान पर बुला अशलील हरकतें कीं तो मौका पर ही लोगों ने इसे पकड़ पुलिस को को सुचित कर दिया। आरोपी ने मामला बढ़ता देख पीड़ित बालक के घरवालों ओर मौजूद लोगों से लिखित में माफी मांगी। अश्लील हरकत दुकान में लगेे सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई। सूत्रोंों से यह भी पता लगा है गलत हरकत करते समय सीसीटीवी कैमरा बंद कर देता था। माफी हालांकि पुलिस की मौजूदगी में मांगी गई है लेकिन अभी तक पुलिस ने खुल कर कुछ नहीं बताया है। लेकिन इतना इशारा जरूर किया है कि आरोपी युवक किसी राजनीतिक का भाई है।