दाखा रोड शो दौरान हादसे में उतरी सीएम की पगड़ी।चैनल88
October 15, 2019
दशहरे वाले दिन ट्रांसपोर्ट नगर में गोलियां चलाने वाले 3 आरोपी गिरफ़्तार;5 फरार।चैनल88
October 16, 2019
Show all

नाबालिग लड़के के साथ कुकर्म की कोशिश माफी मांग शुड़ाई जान।चैनल88

लुधियाना चैनल88 न्यूज़ (ब्यूरो):- हर राऐ नगर के रहने वाले गुरप्रीत द्वारा पुलिस की मौजूदगी में लोगों से माफी मांगी है कि उसने बीते दिन छह वर्ष के लड़के के साथ गलत हरकत की है। जानकारी मुताबिक नाबालिग को आरोपी ने अपनी दुकान पर बुला अशलील हरकतें कीं तो मौका पर ही लोगों ने इसे पकड़ पुलिस को को सुचित कर दिया। आरोपी ने मामला बढ़ता देख पीड़ित बालक के घरवालों ओर मौजूद लोगों से लिखित में माफी मांगी। अश्लील हरकत दुकान में लगेे सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई। सूत्रोंों से यह भी पता लगा है गलत हरकत करते समय सीसीटीवी कैमरा बंद कर देता था। माफी हालांकि पुलिस की मौजूदगी में मांगी गई है लेकिन अभी तक पुलिस ने खुल कर कुछ नहीं बताया है। लेकिन इतना इशारा जरूर किया है कि आरोपी युवक किसी राजनीतिक का भाई है। 

Translate »