लुधियाना चैनल88 न्यूज़ (ब्यूरो):- साइबर सेल ने लाइफ इंश्योरेंस में ज्यादा मुनाफा देने के लालच में भोले भाले लोगो को ठगने वाले दिल्ली में चल रहे एक फर्जी काल सेंटर का खुलासा कर युवती सहित 4 आरोपियों को गिरफ़्तार किया है। मालिक फरार है चल रहा है पुलिस उसकी तलाश में छापामारी कर रही हैं ।सिंगल विंडो लुधियाना में प्रैस वार्ता के दौरान पुलिस कमिश्नर श्री राकेश अग्रवाल,एडीसीपी सचिन गुप्ता,एसीपी रुपिंदर कौर भट्टी, एसीपी अमनदीप सिंह बराड़ ने जानकारी देते हुए बताया कि एक वर्ष पहले थाना सराभा नगर में लुधियाना निवासी जगदेव सिंह ने इंश्योरेंस के नाम पर 3 करोड़ 40 लाख़ की ठगी होने की शिकायत दर्ज़ करवाई थी। जिसके चलते लुधियाना साइबर सैल की पुलिस ने 4-5 महीने की कड़ी मेहनत से आरोपियों के सुराग निकाल गिरफ्तारी कर लुधियाना पुलिस ने बहुत बड़ी सफ़लता हासिल की। पुलिस ने इनके पास से 12 मोबाईल फोन,डाटा, मोबाईल चार्जर, बरामद किया। सीपी ने बताया कि यह अलग अलग नंबरों से अलग अलग नाम बताकर भोले भाले लोगो को फोन पर इंश्योरेंस पर 15 परसेंट ब्याज ओर पैसे को दोगुना करने का लालच देकर ठगी करते थे। 3-4 रुपए के हिसाब से लोगो का डाटा खरीदा करते थे। उत्तर प्रदेश के दस्तावेज और वहां के प्रूफ पर फर्जी मोबाइल नंबर और बैंक खाता खुलवाए हुए थे। लगभग 8 सालो में यह आम लोगो 100 करोड़ की ठगी कर चुके है। पुलिस आम लोगो का डाटा बेचने वालो पर वी सख़्त कारवाई कर उनको जल्द गिरफ़्तार करेगी। आरोपियों की पहचान योगेश कुमार पुत्र जगमोहन निवासी 774/75 ए पहली मंजिल मंगोलपुरी दिल्ली,सुनील कुमार पुत्र जय नारायण निवासी P-4 627 सुल्तानपुरी न्यू दिल्ली,आकाश कुमार पुत्र जगमोहन A-774/75 पहली मंजिल मंगोलपुरी दिल्ली,मोस्मी पुत्री विनोद सिंह निवासी 11/78 मोती बाग न्यू दिल्ली के रूप में हुई। पकड़े गए चार आरोपियों में से 2 सगे भाई हैंपुलिस ने आरोपियों खिलाफ मुकदमा नंबर 212 दिनांक 11-10-2018 धारा 420 120 बी आईपीसी के तहत सराभा नगर थाना दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है।
पुलिस कमिश्नर श्री राकेश अग्रवाल लुधियाना ने लोगों से अपील की है। कॉल सेंटर से आने वाले फोन पर लेनदेन करने से पहले उसके विभाग की जांच करें। कोई भी पॉलिसी का अगर भुगतान करना है जा नई पॉलिसी करवानी है उसी विभागीय के दफ्तर में जाकर करवाएं और ठगी का शिकार होने से बचे।