खेल स्टेडियम में नवनिर्मित हॉल का लिया जायजा;विभिन्न विकास कार्यों की जांच करते हुए दिए जरूरी दिशा-निर्देश
गोहाना, 26 जून 2020,चैनल88 न्यूज़ (नवीन बंसल):- उपायुक्त श्याम लाल पूनिया ने शुक्रवार को उपमंडल गोहाना का दौरा करते हुए विभिन्न विकास कार्यों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने विशेष रूप से खेल स्टेडियम में करीब 80 लाख रुपये की लागत से नवनिर्मित दो हॉल का जायजा लिया। साथ ही उन्होंने विभिन्न विकास कार्यों के संदर्भ में संबंधित अधिकारियों को जरूरी दिशा-निर्देश भी दिए।
उपायुक्त ने गोहाना में प्रवेश करते हुए गोहाना-सोनीपत टी-प्वाईंट पर ग्रीन बैल्ट का निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि ग्रीन बैैल्ट में किसी भी प्रकार का अवैध निर्माण नहीं होना चाहिए। ग्रीन बैल्ट को हर प्रकार के अवैध कब्जों से मुक्त रखा जाए। ग्रीन बैल्ट को हरा-भरा बनाये रखें। इसके उपरांत वह मदनलाल ढींगरा पार्क में पहुंचे, जहां उन्होंने पार्क के रखरखाव का गंभीरता से जायजा लिया। उन्होंने पार्कों में साफ-सफाई के निर्देश दिए।
उपायुक्त ने गोहाना में खेल स्टेडियम का भी विशेष रूप से निरीक्षण किया। उन्होंने खेल स्टेडियम में बनाये गये दो हॉल का निरीक्षण किया। उन्होंने स्टेडियम में पट्टी निर्माण का जायजा लेते हुए जरूरी निर्देश भी दिए। इसके बाद उन्होंने ड्रेन नंबर-8 का निरीक्षण किया। यहां उन्होंने ड्रेन के साथ बनाई जाने वाली दो किलोमीटर लंबी सडक़ निर्माण की भी जांच की। उन्होंने निर्देश दिए कि इस सडक़ का निर्माण जल्द से जल्द पूरा किया जाए।
उपायुक्त पूनिया ने ठसका गांव स्थित गौशाला का भी निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि गाय की सेवा पुण्य का कार्य है। गाय को भारतीय परंपरा में माता की संज्ञा दी जाती है। अत: लोगों को सच्ची श्रद्धा के साथ गाय की सेवा का कार्य करना चाहिए। इस दौरान उन्होंने जरूरी दिशा-निर्देश भी दिए। इस मौके पर गोहाना के एसडीएम आशीष कुमार, गुलशन विरमानी, इंद्रजीत विरमानी, नगर परिषद के ईओ राजेश कुमार एवं संबंधित अधिकारीगण मौजूद थे।