चैनल 88 न्यूज़ (ब्यूरो):- दिल्ली में नागरिकता संशोधन कानून को लेकर भड़की हिंसा से निपटने की जद्दोजहद लगातार जारी है। दिल्ली के कई इलाकों में भारी सुरक्षा बल तैनात किए गए हैं। हालात नियंत्रण में बनाए रखने के लिए दिल्ली पुलिस ने अपने एक हजार हथियारबंद जवान भी तैनात किए हैं। मामले की गंभीरता को ध्यान में रखते हुए दिल्ली से सटे यूपी के जिलों में भी खासी सतर्कता बरती जा रही है। एक ओर जहां नोएडा पुलिस ने सीमा पर जवानों की तैनाती बढ़ा दी है और नोएडा, गाजियाबाद प्रशासन ने एहतियातन जिले में धारा 144 लगा दी है।वहीं नॉर्थ दिल्ली में उपद्रवियों को देखते ही गोली मारने के आदेश दिए गए हैं। वहीं जाफराबाद में धरने पर बैठीं महिलाओं को हटाकर रास्ता खाली करा लिया गया है।
गाजियाबाद के डीएम अजय शंकर पांडेय ने बताया कि दिल्ली हिंसा को देखते हुए नार्थ-ईस्ट दिल्ली की तरफ से गाजियाबाद आने वाले 3 बॉर्डर सील कर दिए गए हैं
आपको बता दें कि दिल्ली में सीएए के प्रदर्शन को लेकर हुई हिंसा को लेकर नोएडा, गाजियाबाद में धारा 144 लागू कर दी गई है। इसके साथ ही गाजियाबाद के सभी शराब के ठेकों को आज बंद करने के आदेश दिए गए हैं। दिल्ली-यूपी बॉर्डर पर भारी पुलिस बल तैनात किया गया है ।