कार चोर गिरोह के 4 काबू;लुधियाना,मोहाली चंडीगड़ से चुराई थी 9 कारे।चैनल88
December 11, 2019
डीएसपी सेखों मामले में भाजपा ने कसा मंत्री आशु पर तंज। चैनल 88
December 12, 2019
Show all

“पब्जी गेम”पर पाबंदी लगाने हेतु गवर्नर साहिब को मिल दिया जाएगा मांग पत्र।चैनल88

सीआईटी “पब्जी गेम” पर पाबंदी लगवाने के लिए चीफ जस्टिस पंजाब और हरियाणा हाई कोर्ट को लिखेगी पत्र-एडवोकेट गौरव अरोड़ा

लुधियाना,चैनल88न्यूज़ (ब्यूरो):- क्राइम इन्वेस्टिगेशन टीम रजि: पंजाब के अध्यक्ष एडवोकेट गौरव अरोड़ा जी ने पंजाब के ताजा हालातों पर सख्त नोटिस लेते हुए मीटिंग दौरान पत्रकारों के साथ बात करते हुए कहा कि पंजाब में इन दिनों पब्जी (प्लेयर अननोन बैटलग्राउंड्स) गेम पूरी तरह पैर पसार चुकी है जो स्मार्टफोन में खेली जा सकती है और यह गेम बहुत ही ज्यादा नुकसानदेह साबित हो रही है इसके साथ ही यह एक भयंकर नशा है जो कि हर उम्र के लोगों पर हो रहा है और इस गेम ने कई लोगों को अपनी चपेट में ले लिया है लोग बहुत-बहुत समय तक इस गेम में समय की बर्बादी कर रहे हैं बच्चे पढ़ाई की तरफ ध्यान ना देकर गेम खेलने में मस्त रहते हैं इस काम में नौजवान लड़के भी पीछे नहीं हैं वह 2 से 4 घंटे दिन में पब्जी गेम खेलते हैं और अपना कीमती वक़्त खराब कर रहे है उनको कुछ भी होश नहीं रहता पूरा ध्यान अपना गेम में ही लगा देते हैं जिस वजह से दिमाग पर जोर पड़ता है और जिससे दिमाग की गंभीर बीमारी के शिकार होने का खतरा है। इस मौके ज़िला लुधियाना उपाध्यक्ष जसवीर कलौतरा ने कहा कि इस संबंध मैं गवर्नर साहिब को भी मांग पत्र दिया जाएगा जोकि जल्दी से जल्दी पब्जी गेम को बैन करें। इस मौके सीआईटी ने पंजाब सरकार को भी गुजारिश की पंजाब में इस तरह की गेम को पक्के तौर पर बैन किया जाए।

Translate »