फेसबुक के जरिए जिला के लोगों से सीधे रूबरू हुए उपायुक्त
सोनीपत, 23 जून 2020,चैनल88 न्यू्ज़ (नवीन बंसल):- उपायुक्त श्यामलाल पूनिया ने कहा कि कोरोना के खिलाफ जंग में आम जनता का सहयोग अब हमारी ढाल बनकर सामने आया है। लोग खुद अब कोरोना से लडऩे में सहयोग कर रहे हैं। यही वजह है कि हमने अब तक 16 हजार से अधिक सैंपल लिए हैं। इनमें से अब तक 1022 लोग पाजीटिव पाए गए हैं और इनमें से 585 ठीक होकर भी घर जा चुके हैं। उपायुक्त मंगलवार को फेसबुक के जरिए जिला के लोगों से सीधे रूबरू थे।
उपायुक्त ने कहा कि यह देखने में आया है कि कोरोना पाजीटिव आने वाले कुछ लोगों के साथ पड़ोसी अच्छा व्यवहार नहीं करते हैं। यह एक आपदा है और किसी के भी सामने ऐसी परिस्थिति आ सकती है। इसलिए अपनी वर्षों पुरानी सामाजिक एकता की परंपरा को बनाए रखें और एक दूसरे का सहयोग करें। उन्होंने कहा कि जिला में हमने कोरोना को लेकर सभी बेहतर प्रबंध किए हैं। बीपीएस खानपुर मैडिकल कालेज में गंभीर रूप से पीडि़त मरीजों का ईलाज कर रहे हैं। सैंपलों की जांच के लिए भी बीपीएस मैडिकल कालेज खानपुर में ही प्रबंध किया गया है। अब हमारा टैस्ट का समय भी घटकर 24 घंटे से कम आ गया है। उन्होंने कहा कि ए सिम्टोमैटिक मरीजों के लिए भी हमने पांच कोविड केयर सैंटर बनाए गए हैं।
उपायुक्त ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि कोरोना से निपटने के लिए सभी सहयोग करें। हमेशा मास्क लगाकर रखें, एक दूसरे से दो गज की दूरी बनाए रखें और इधर-उधर न थूकें। उपायुक्त ने एक नागरिक के सुझाव का जवाब देते हुए कहा कि विद्यार्थियों को मनोवैज्ञानिक रूप से मजबूत रखने के लिए उम्मीद काउंसलिंग एप लांच की गई है और जल्द ही मानसिक रोगियों की सहायता के लिए एक हैल्पलाईन भी शुरू की जाएगी। उन्होंने कहा कि आयुष विभाग द्वारा भी सभी छह विधानसभा क्षेत्रों के लिए जागरूकता वैन चलाई गई हैं। उपायुक्त ने कहा कि जिला में साढ़े तीन लाख लोगों ने आरोग्य सेतू एप डाउनलोड किया है और सभी लोग इसे अवश्य डाउनलोड करें। यह हमें कोरोना से संबंधित डाटाबेस इकट्ठा करने में मदद करेगा।
उपायुक्त ने 1950 हैल्पलाईन का अधिक से अधिक फायदा उठाने का आह्वान करते हुए कहा कि इससे हमें इस बीमारी से निपटने से मदद मिलेगी। टैस्टिंग, सैंपलिंग, एंबुलेंस व अन्य सभी समस्याओं के लिए भी नागरिक 1950 नंबर पर संपर्क कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि आपदा के इस दौर में लोगों के टाईम को क्वालिटी टाईम करने के लिए पेंटिंग व लेखन सहित कई आनलाईन प्रतियोगिताएं आयोजित करने का निर्णय भी लिया गया है। इसके लिए जल्द ही तिथि घोषित कर दी जाएगी। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन द्वारा एक पोस्ट तैयार किया गया है जिसमें कोरोना से निपटने के लिए कई जानकारियां दी गई हैं। सभी लोगों से अनुरोध करते हुए उन्होंने कहा कि इस पोस्ट को प्रिंट करवाकर अपने घरों में लगाएं और उसकी सेल्फी लेकर भी हमें भेजें। कुछ चयनित फोटोग्राफ को सोशल मीडिया वॉल पर प्रकाशित की जाएंगी गिफ्ट वाउचर देने पर भी विचार किया जाएगा।