सोनीपत, 13 जुलाई 2020,चैनल88 न्यूज़ (नवीन बंसल):- उपायुक्त श्याम लाल पूनिया ने कहा कि मुख्यमंत्री घोषणाओं के अंतर्गत किये जाने वाले विकास कार्यों को पूर्णतया गंभीरता से लें। इन विकास कार्यों में किसी भी प्रकार की ढि़लाई स्वीकार्य नहीं होगी। समयबद्ध तरीके से सभी विकास कार्य पूरे किये जायें।
मुख्यमंत्री घोषणाओं के अंतर्गत किये जाने वाले विकास कार्यों की प्रगति व समीक्षा के लिए सोमवार को लघु सचिवालय में संबंधित अधिकारियों की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता करते हुए उपायुक्त पूनिया ने मुख्यमंत्री घोषणाओं में शामिल विभिन्न विभागों से संबंधित 58 विकास कार्यों की समीक्षा की। इसकी शुरुआत उन्होंने पीडब्ल्यूडी (बीएंडआर) विभाग से की, जिसकी दोनों डिवीजनों के अंतर्गत आधा दर्जन से अधिक विकास कार्य करवाये जाने हैं। डिवीजन-1 के तहत गोहाना में तीन व बरोदा में दो तथा खरखौदा खंड में दो विकास कार्य किये जाने हैं।
उपायुक्त पूनिया ने बरोदा में विश्राम गृह के निर्माण के संदर्भ में रिपोर्ट ली, जिस पर अधिकारियों ने कहा कि नियमानुसार 15 किलोमीटर की परिधि में दो विश्राम गृह नहीं बनाये जा सकते। इसलिए विश्राम गृह के निर्माण के लिए अन्य स्थान का चयन करना होगा। उन्होंने रिंढाणा में कबड्डी हॉल, खेड़ी दमकन में पशु अस्पताल, खरखौदा में ऑफिसर कॉलोनी तथा मंडोरा से गढ़ी रोड निर्माण की रिपोर्ट ली। उन्होंने ऑफिसर कालोनी के निर्माण के संदर्भ में वर्तमान स्टेटस रिपोर्ट तलब की तो कोई संतोषजनक जवाब नहीं मिला। इस पर उन्होंने संबंधित अधिकारी को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए।
उपायुक्त ने भैंसवाल कलां में सरकारी महाविद्यालय का निर्माण, छपरा-बनवास में माईनर, राष्ट्रीय राजमार्ग पर बस पोर्ट की स्थापना, ट्रैफिक पार्क का निर्माण, सोनीपत शहर में मल्टी स्टोरेज पार्किंग आदि विकास कार्यों की भी प्रगति रिपोर्ट ली। उन्होंने कमासपुर, गुमड़, तेवड़ी, भैंरा बांकीपुर, शाहपुर व सांदल आदि गांवों में पशु अस्पताल/डिस्पेंसरी के निर्माण की भी रिपोर्ट तलब की। साथ ही उन्होंने बैठक में अनुपस्थित रहे पशुपालन विभाग के उप-निदेशक को भी कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए।
उपायुक्त ने विभिन्न गांवों में घोषित व्यायामशालाओं सहित विभिन्न सडक़मार्गों के निर्माण सहित जवाहरा माईनर की रिमॉडलिंग की भी समीक्षा की। उन्होंने विभिन्न क्षेत्रों में ईएसआई डिस्पेंसरी व माहरा में खेल स्टेडियम के निर्माण कार्य की भी रिपोर्ट लेते हुए जरूरी निर्देश दिए। गन्नौर में रेलवे स्टेशन से राजकीय माडल संस्कृति व. मा. विद्यालय तक मार्ग सहित नगर पालिका गन्नौर के अंतर्गत विभिन्न विकास कार्यों की भी समीक्षा की। बैठक से नदारद नगर पालिका गन्नौर के सचिव को भी कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए।
इस दौरान उपायुक्त ने अधिकारियों को कड़े निर्देश दिए कि वे मुख्यमंत्री घोषणाओं के अंतर्गत किये जाने वाले विकास कार्यों को प्राथमिकता दें। साथ ही सभी विकास कार्यों की वर्तमान स्टेटस रिपोर्ट नियमित रूप से अपडेट करें। इस मौके पर नगर निगम के आयुक्त जगदीश शर्मा, अंडरट्रेनी आईएएस अधिकारी सलोनी शर्मा, एसडीएम आशुतोष राजन, एसडीएम आशीष वशिष्ठ आदि संबंधित अधिकारीगण मौजूद थे।