लुधियाना,चैनल88 न्यूज़ (ब्यूरो):- दिपावली बंपर का पहला ईनाम दो करोड पचास लाख लुधियाना के मेहरबान गांव में लगा है। यहां रहने वाले अमनदीप जो डेयरी फार्मिंग का काम करते हैं ने बताया कि सात वर्ष से दिपावली बंपर पर किस्मत अजमा रहे हैं। इस बार वाहेगुरू ने सुन ली। पूछने पर जवाब मिला कि लाटरी में निकले पैसे से डेयरी कारोबार को ही बढायेंगे। अभी फिलहाल गांव में पचास गज के मकान में ही रह कर गुजारा चल रहा है।
7 साल से डाल रहे थे महा लक्ष्मी दीपावली बंपर।
अमनदीप सिंह बताया की पिछले 7साल से दीपावली बंपर डालते आ रहे है। इस साल वाहेगुरु ने मेहर की हमारी 2.5 करोड़ की लॉटरी निकाल गई। अमनदीप अपने बेटे के साथ मार्किट में दीपावली की खरीदारी करने अपने बेटे के साथ गए थे। वहां से पंजाब स्टेट लॉटरी की वी टिकट खरीदी थी। इन पैसे से डायरी फार्म बड़ा करेगे।और वह अपने मौजूदा निवास में ही रहेंगे।