सोनीपत, 25 जून,चैनल88 न्यू्ज़(नवीन बंसल):- उपायुक्त श्याम लाल पूनिया ने बताया कि जिला में विभिन्न स्कीमों के तहत जिला खाद्य एवं आपूर्ति विभाग द्वारा खाद्यानों का वितरण कार्य तेजी से चल रहा है। उन्होंने बताया कि अब तक कथूरा ब्लाक में गेहूं का 35.79 प्रतिशत, दाल का 28.57 प्रतिशत, चीनी का 6.74 प्रतिशत, नमक का 14.73 प्रतिशत और तेल का 2.39 प्रतिशत वितरण कार्य पूरा हो चुका है। उन्होंने बताया कि पीएमजीकेवाई स्कीम के तहत गेहूं का 31.86 प्रतिशत और डीआरटीएस स्कीम के तहत गेहूं का 3.40 प्रतिशत व डीआरटीएस स्कीम में दाल का 2.87 प्रतिशत वितरण कार्य पूरा किया जा चुका है।
उपायुक्त ने बताया कि कथूरा ब्लाक में गेहूं की 1 लाख 09 हजार 591 किलोग्राम एलोकेशन प्राप्त हुई थी। इसमें से 39222 किलोग्राम का वितरण किया जा चुका है। दाल की 5824 किलोग्राम एलोकेशन प्राप्त हुई थी और इसमें से 1664 किलोग्राम का वितरण कार्य पूरा हो चुका है। चीनी की 1661 किलोग्राम एलोकेशन प्राप्त हुई थी और इसमें से 112 किलोग्राम का वितरण कार्य पूरा हो चुका है। नमक की 2474 किलोग्राम एलोकेशन प्राप्त हुई थी और इसमें से 335 किलोग्राम का वितरण कार्य पूरा हो चुका है। तेल की 3290 किलोग्राम एलोकेशन प्राप्त हुई थी जिसमें से 78 किलोग्राम का वितरण कार्य पूरा कर दिया गया है। पीएमजीकेएवाई योजना के तहत 119820 किलोग्राम गेहूं की एलोकेशन प्राप्त हुई थी और इसमें से 38175 किलोग्राम का वितरण कार्य पूरा हो चुका है। डीआरटीएस स्कीम के तहत 18825 किलोग्राम गेहूं की एलोकेशन प्राप्त हुई थी और इसमें से 640 किलोग्राम का वितरण कार्य पूरा हो चुका है। डीआरटीएस स्कीम के तहत 1289 किलोग्राम दाल की एलोकेशन प्राप्त हुई थी और इसमें से 37 किलोग्राम का वितरण कार्य पूरा हो चुका है।