सोनीपत लघु सचिवालय में दुकानों व पार्किंग की निलामी 26 जून को
June 23, 2020
सोनीपत जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण ने शुरू किया मास्क वितरण अभियान: तय्यब हुसैन
June 23, 2020
Show all

सोनीपत में विभिन्न स्कीमों के तहत खाद्यानों का वितरण कार्य तेज : उपायुक्त

सोनीपत, 23 जून 2020,चैनल88 न्यूज़ (नवीन बंसल):- उपायुक्त श्याम लाल पूनिया ने बताया कि जिला में विभिन्न स्कीमों के तहत जिला खाद्य एवं आपूर्ति विभाग द्वारा खाद्यानों का वितरण कार्य तेजी से चल रहा है। उन्होंने बताया कि अब तक खरखौदा ब्लाक में गेहूं का 45.37 प्रतिशत, दाल का 38.92 प्रतिशत, चीनी का 48.68 प्रतिशत, नमक का 4.66 प्रतिशत और तेल का 47.91 प्रतिशत वितरण कार्य पूरा हो चुका है। उन्होंने बताया कि पीएमजीकेवाई स्कीम के तहत गेहूं का 38.24 प्रतिशत और डीआरटीएस स्कीम के तहत गेहूं का 0.27 प्रतिशत व डीआरटीएस स्कीम में दाल का 0.35 प्रतिशत वितरण कार्य पूरा किया जा चुका है।
उपायुक्त ने बताया कि खरखौदा ब्लाक में गेहूं की 3 लाख 59 हजार 849 किलोग्राम एलोकेशन प्राप्त हुई थी। इसमें से 163275 किलोग्राम का वितरण किया जा चुका है। दाल की 16822 किलोग्राम एलोकेशन प्राप्त हुई थी और इसमें से 6571 किलोग्राम का वितरण कार्य पूरा हो चुका है। चीनी की 7291 किलोग्राम एलोकेशन प्राप्त हुई थी और इसमें से 3549 किलोग्राम का वितरण कार्य पूरा हो चुका है। नमक की 7507 किलोग्राम एलोकेशन प्राप्त हुई थी और इसमें से 350 किलोग्राम का वितरण कार्य पूरा हो चुका है। तेल की 14811 किलोग्राम एलोकेशन प्राप्त हुई थी जिसमें से 7096 किलोग्राम का वितरण कार्य पूरा कर दिया गया है। पीएमजीकेएवाई योजना के तहत 370370 किलोग्राम गेहूं की एलोकेशन प्राप्त हुई थी और इसमें से 141638 किलोग्राम का वितरण कार्य पूरा हो चुका है। डीआरटीएस स्कीम के तहत 13 हजार 190 किलोग्राम गेहूं की एलोकेशन प्राप्त हुई थी और इसमें से 35 किलोग्राम का वितरण कार्य पूरा हो चुका है। डीआरटीएस स्कीम के तहत 1148 किलोग्राम दाल की एलोकेशन प्राप्त हुई थी और इसमें से 4 किलोग्राम का वितरण कार्य पूरा हो चुका है।

Translate »