सोनीपत, 25 जून 2020,चैनल88 न्यूज़ (नवीन बंसल):- उपायुक्त श्याम लाल पूनिया ने बताया कि जिला में विभिन्न स्कीमों के तहत जिला खाद्य एवं आपूर्ति विभाग द्वारा खाद्यानों का वितरण कार्य तेजी से चल रहा है। उन्होंने बताया कि अब तक मुंडलाना ब्लाक में गेहूं का 29.43 प्रतिशत, दाल का 23.60 प्रतिशत, चीनी का 2.777 प्रतिशत, नमक का 10.32 प्रतिशत और तेल का 2.67 प्रतिशत वितरण कार्य पूरा हो चुका है। उन्होंने बताया कि पीएमजीकेवाई स्कीम के तहत गेहूं का 27.98 प्रतिशत और डीआरटीएस स्कीम के तहत गेहूं का 0.19 प्रतिशत व डीआरटीएस स्कीम में दाल का 0.14 प्रतिशत वितरण कार्य पूरा किया जा चुका है।
उपायुक्त ने बताया कि मुंडलाना ब्लाक में गेहूं की 1 लाख 82 हजार 765 किलोग्राम एलोकेशन प्राप्त हुई थी। इसमें से 53792 किलोग्राम का वितरण किया जा चुका है। दाल की 9425 किलोग्राम एलोकेशन प्राप्त हुई थी और इसमें से 2224 किलोग्राम का वितरण कार्य पूरा हो चुका है। चीनी की 4804 किलोग्राम एलोकेशन प्राप्त हुई थी और इसमें से 133 किलोग्राम का वितरण कार्य पूरा हो चुका है। नमक की 7488 किलोग्राम एलोकेशन प्राप्त हुई थी और इसमें से 773 किलोग्राम का वितरण कार्य पूरा हो चुका है। तेल की 9881 किलोग्राम एलोकेशन प्राप्त हुई थी जिसमें से 264 किलोग्राम का वितरण कार्य पूरा कर दिया गया है। पीएमजीकेएवाई योजना के तहत 188814 किलोग्राम गेहूं की एलोकेशन प्राप्त हुई थी और इसमें से 52825 किलोग्राम का वितरण कार्य पूरा हो चुका है। डीआरटीएस स्कीम के तहत 21250 किलोग्राम गेहूं की एलोकेशन प्राप्त हुई थी और इसमें से 40 किलोग्राम का वितरण कार्य पूरा हो चुका है। डीआरटीएस स्कीम के तहत 1473 किलोग्राम दाल की एलोकेशन प्राप्त हुई थी और इसमें से 2 किलोग्राम का वितरण कार्य पूरा हो चुका है।