सोनीपत जिला उद्योग व्यापार मंडल ने चीन द्वारा निर्मित सामान का किया बहिष्कार : विमल किशोर
June 19, 2020
सोनीपत में ग्राम स्वराज योजना के अंतर्गत सीएससी द्वारा गांवों में शुरू की गई फ्री इंटरनेट सेवा। चैनल88
June 19, 2020
Show all

सोनीपत में विभिन्न स्कीमों के तहत खाद्यानों का वितरण कार्य तेज : उपायुक्त

सोनीपत, 18 जून 2020,चैनल88 न्यूज़ (नवीन बंसल):- उपायुक्त श्याम लाल पूनिया ने बताया कि जिला में विभिन्न स्कीमों के तहत जिला खाद्य एवं आपूर्ति विभाग द्वारा खाद्यानों का वितरण कार्य तेजी से चल रहा है। उन्होंने बताया कि अब तक राई ब्लाक में गेहूं का 45.69 प्रतिशत, दाल का 39.55 प्रतिशत, चीनी का 46.64 प्रतिशत, नमक का 26.87 प्रतिशत और तेल का 46.63 प्रतिशत वितरण कार्य पूरा हो चुका है। उन्होंने बताया कि पीएमजीकेवाई स्कीम के तहत गेहूं का 42.08 प्रतिशत और डीआरटीएस स्कीम के तहत गेहूं का 3.58 प्रतिशत व डीआरटीएस स्कीम में दाल का 3.88 प्रतिशत वितरण कार्य पूरा किया जा चुका है।
उपायुक्त ने बताया कि राई ब्लाक में गेहूं की 3 लाख 27 हजार 964.598 किलोग्राम एलोकेशन प्राप्त हुई थी। इसमें से 01 लाख 49 हजार 832.599 किलोग्राम का वितरण किया जा चुका है। दाल की 15468 किलोग्राम एलोकेशन प्राप्त हुई थी और इसमें से 6117 किलोग्राम का वितरण कार्य पूरा हो चुका है। चीनी की 5107 किलोग्राम एलोकेशन प्राप्त हुई थी और इसमें से 2382 किलोग्राम का वितरण कार्य पूरा हो चुका है। नमक की 6393 किलोग्राम एलोकेशन प्राप्त हुई थी और इसमें से 1718 किलोग्राम का वितरण कार्य पूरा हो चुका है। तेल की 10221.599 किलोग्राम एलोकेशन प्राप्त हुई थी जिसमें से 4766 किलोग्राम का वितरण कार्य पूरा कर दिया गया है। पीएमजीकेएवाई योजना के तहत 341080 किलोग्राम गेहूं की एलोकेशन प्राप्त हुई थी और इसमें से 143530 किलोग्राम का वितरण कार्य पूरा हो चुका है। डीआरटीएस स्कीम के तहत 51800 किलोग्राम गेहूं की एलोकेशन प्राप्त हुई थी और इसमें से 1855 किलोग्राम का वितरण कार्य पूरा हो चुका है। डीआरटीएस स्कीम के तहत 9557 किलोग्राम दाल की एलोकेशन प्राप्त हुई थी और इसमें से 371 किलोग्राम का वितरण कार्य पूरा हो चुका है।

Translate »