🇮🇳🇮🇳🇮🇳आवाज दो हम एक है🇮🇳🇮🇳🇮🇳
लुधियाना14 अगस्त(ब्यूरो):अखण्ड भारत दिवस के उपलक्ष्य पर विश्व हिन्दू परिषद ,बजरंगदल की तरफ से नशा मुक्त पंजाब (मोटरसाइकिल)तिरंगा रैली शाम 5:00 बजे जलन्धर बाई पास से घंटा घर चौक तक निकाली गई जिसमें जिला मंत्री पाली सहजपाल जी ने कहा पंजाब में बढ़ रहा नशा कई युवाओ बरबाद कर रहा है जो चिंता का विषय है पंजाब की पहचान जो युवाओ के बल ,सेहत की की जाती थी अब नशे की जा रही है सभी समाज को नशे को बंद करने के लिये आगे आना होगा विशेष तौरपर पंजाब बजरंगदल सयोजक आशीष बोनी जी रहे और अपना मार्ग दर्शन दिया कहा नशा मुक्त कार्यक्रम सारे पंजाब में किये जा रहे है युवाओ को नशा मुक्त पंजाब के लिये आगे आना होगा ,पंजाब समरस्ता प्रमुख परगट सिंह जी, जिला सुरक्षा प्रमुख,मनोज कुमार हीरा जी सुनील जी , अमित जी, नवीन जी , साहिल जी ,विकास अरोड़ा जी ,दुरेजा जी ,सरबजीत जी ,सोनू जी , आधी स्वयंसेवको ने कार्यक्रम को सफल बनाया।
भारत माता की जय ,जय श्री राम