CMO साहिब कहां हैं आपके इंस्पैक्टर
खुले में बिक रहीं राखी की धूल भरी मिठाईयां
लुधियाना 14अगस्त(ब्यूरो):- महांनगर में हमारा अपना कैबिनेट मनिस्टर है वह भी फूड स्पलाई लेकिन बावजूद इस डर के सीएमओ या सेहत विभाग शायद गहरी नींद में हैं। ऐसी कमरों में बैठ कर मुफ्त की पगार लेने वाले सेहत अधिकारी शायद ही कभी ग्राउंड जीरो पर जा कर चैक करते पाए गए हों। यह तसवीरें सुनेत रेलवे क्रासिंग की हैं। ऐसी ही तसवीर पूरे शहर की भी है। राखी के त्योहार पर मिठाईयां खुले में बेची जा रहीं हैं। इन पर पास के ट्रैफिक की धूल ओर मक्खियां साफ मंडरा रहीं हैं। सूचना मिलने पर सुनेत रेलवे क्रासिंग पर चैक किया तो यह नजारा सही पाया गया। मौका पर हमारे मीडीया कर्मी ने तसवीरें लेकर जब इन दुकानदारों को समझाया इनहोने तुरंत पास रखी प्लास्टिक फिल्म से मिठाईयां ढक लीं। ओर गलती मान वादा किया कि यह अब ढकी ही मिलेंगी। हालांकि यह काम सरकारी विभाग का है । हमें पूछने का पूरा हक है कि CMO साहिब कहां हैं आपके सैंपलिंग विभाग के इंस्पैक्टर ?