लुधियाना,19 सितम्बर,चैनल88 न्यूज़ (ब्यूरो):- इंजीनियरिंग ब्रांच एनआरएमयू लुधियाना ने पठानकोट के 19 सितंबर 1968 शहीदों की याद मे हर साल की तरह शहीदी कॉन्फ्रेंस कोविड-19 के सभी सुरक्षा मानकों का पालन करते हुए मनाया गया, कॉन्फ्रेंस का आरंभ लाल झंडे की रसम भूतपुर सेक्रेटरी कामरेड अशोक कुमार ने झंडा फहराया कर की, अध्यक्षता मंडल में सभी साथियों ने शहीदों की बेदी को श्रद्धा सुमन पुष्प अर्पित किए, चारे ब्रांच को के कन्वीनर कामरेड घनश्याम सिंह ने कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए कहा कि आज कि केंद्र सरकार भारतीय रेल तथा अन्य सभी सरकारी इकाइयों को बेचने पर आमदा है, कोविड-19 की आड़ में 109 रेलवे रूट प्राइवेट हाथों में सौंप दिए गए हैं आज जो भी गाड़ी कोविड-19 के बाद चलाई गई है सभी गाड़ियां निजी कंपनियों के हाथों चलाई जा रही हैं रेलवे में 30 /55 के नाम पर आधे कर्मचारियों की छटनी का षड्यंत्र चल रहा है, कामरेड गौरव शर्मा ने कांफ्रेंस को संबोधित करते हुए चेतावनी देते हुए कहा कि सरकार ने यदि नीतियों को वापस ना लिया तो रेल कर्मचारी इकट्ठे होकर देशव्यापी प्रदर्शन अथवा जरूरत पड़ने पर हड़ताल करेंगे, मेन ब्रांच के भूतपूर्व कामरेड अशोक कुमार ने कहा कि मौजूदा केंद्र सरकार के तानाशाही फैसलों के कारण देश में अराजकता माहौल बन गया जैसे कि कृषि विधियक पास होने के बाद देशभर में किसान आंदोलन चल रहा है वैसे ही रेल बेचने के फैसले को वापस ना लिया गया तो हमें भी अपने परिवार को लेकर सड़कों और लाइनों में उतरना होगा, कॉन्फ्रेंस में सारे ब्रांच सेक्रेटरी कामरेड गुरदेव सिंह ,कामरेड राजेश बग्गा ,कामरेड अशोक कुमार, कामरेड प्रदीप कुमार ने कांफ्रेंस को संबोधित किया कॉन्फ्रेंस की समाप्ति पर कामरेड महेंद्र मीणा ने आए हुए साथियों का धन्यवाद किया और एकजुट होने अपील की।