ताजा रिपोर्ट ने कर दी सरकार की हकीकत बयां, अब गठबंधन सरकार बताए कहां गए रोजगार,. नया देना तो दूर पहले से नौकरी लेगे लोगों को हटाया, प्रदेश को पिछड़ा बनाने पर तुली है सरकार
सोनीपत, 9 जुलाई 2020,चैनल88 न्यूज़ (इंदु बंसल):- हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री एवं प्रतिपक्ष के नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि भाजपा गठबंधन सरकार ने प्रदेश को बेरोजगारी के ओर धकेल दिया है। यही वजह है कि आज हरियाणा बेरोजगारी में देश में पहले पायदान पर पहुंच गया। हुड्डा ने सवाल किया कि इसके लिए कौन जिम्मेदार है, यह जनता को सरकार बताए।
पूर्व सीएम यहां टीकाराम शिक्षण संस्था के पूर्व प्रधान ओमप्रकाश दहिया के निधन पर देर शाम शोक प्रकट करने पहुंचे थे। इस मौके पर मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा कि अफसोस की बात है कि जो हरियाणा प्रतिव्यक्ति आय और निवेश में नंबर एक पर था, वह प्रदेश आज बेरोजगारी में नंबर एक कैसे आ गया। इसकी वजह यह है कि मौजूदा सरकार की रोजगार को लेकर नीतियां सही नहीं है। नया रोजगार देने की बजाए गठबंधन की सरकार पहले से नौकरी में लगे लोगों को हटाने का काम कर रही है।
हुड्डा ने कहा कि यह भाजपा सरकार का छह साल का विकास है। जो अब आंकड़ों में सामने आ रहा है। उन्होंने कहा कि सरकार सही मायने में ईमानदार है, तो रोजगार को लेकर श्वेत पत्र लाए और ये जानकारी जनता से सांझा करके कि उन्होंने कितने रोजगार दिए हैं और कितनों को रोजगार से हटाया है। उन्होंने कहा कि किसी मुद्दे पर भी सरकार जवाबदेह नहीं है। हर जगह टरकाऊ नीति के कारण आज पद्रेश कंगाली के कगार पर पहुंच गया है।
उन्होंने कहा कि यह पहली ऐसी सरकार है, जिसमें केवल घोटालों में इजाफा हो रहा है और बाकी सारी चीजें घाटे में जा रही है। फिर सीएम कहते हैं कि जनता का विश्वास सरकार में बढ़ा है। उन्होंने चुटकी ली कि इस वहम का इलाज भी सोनीपत की जनता जल्दी ही बरोदा के उपचुनाव में कर देगी। हुड्डा ने कोरोना महामारी के समय में भी सरकार ने गरीब और कमजोर वर्ग की अनदेखी की है। हाल यह है कि कमजोर वर्ग को उसका हक नहीं मिल पाया।
उन्होंने इससे पहले स्वर्गीय ओमप्रकाश दहिया के चित्र पर पुष्पजंलि अर्पित की। उन्होंने कहा कि स्वर्गीय दहिया ने ताउम्र शिक्षा की बेहतरी में लगाई। समाज में उनके योगदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता है। इस मौके पर उनके साथ पूर्व केंद्रीय मंत्री जयप्रकाश, पूर्व विधायक सुखबीर फरमाना, विधायक बलबीर बाल्मीकि इसराना, सुरेंद्र दहिया, मनोज रिढाऊ, प्रदीप सांगवान, सतीश कौशिक, सुनील कटारिया, कृष्ण मलिक एडवोकेट, अर्जुन दहिया, ललित पंवार, सुरेन्द्र शर्मा, निखिल मदान, रणजीत कौशिक, अशोक नरवाल,महेंद्र चोपड़ा, सुरेश जोगी, महाशय रणबीर, जगबीर मलिक, कमल हसीजा, जोगेंद्र दहिया, कृष्ण सरोहा, दीपक बाल्मीकि आदि मौजूद रहे।