Ramita Kaur Chhatwal Got Honour on International Women’s Day Celebration by International Human Rights organization(IHRO)
March 12, 2020
Punjab Police Solve Sensational Gold Robbery Case Of Ludhiana;Dgp Punjab
March 12, 2020
Show all

फिल्म अभिनेत्री सोनाली बेंद्रे ने ‘नेशनल ग्रेटीटूड अवार्ड्स- 2020’ में धूम मचाया।चैनल88

पिछले दिनों दिल्ली मे ‘नेशनल ग्रेटीटूड अवार्ड्स- 2020’ का भव्य आयोजन


न्यू दिल्ली,12मार्च,चैनल88 न्यूज़ (ब्यूरो):- रैडिसन ब्लू होटल, पश्चिम विहार में ‘पेपर स्टोन प्रोडक्शंस’ के मैनेजिंग डायरेक्टर्स वाइन अरोरा व गुरुदेव अनेजा द्वारा किया गया , जो सफलता पूर्वक संपन्न हुआ। जहाँ पर राजनीतिक, धार्मिक,सामाजिक व बिज़नेस से जुड़े सफल लोगों को मुख्य अतिथि फिल्म अभिनेत्री सोनाली बेंद्रे द्वारा सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर विशेष अतिथि दिल्ली की बीजेपी की वाईस प्रेसीडेंट श्रीमती योगिता सिंह,मुंबई अटैक के दौरान सुर्खियों में आये और नेशनल हीरो मरीन कमांडो प्रवीण टीओटिया व मुल्तानी फार्मास्युटिकल्स लिमिटेड के चेयरमैन प्रदीप मुल्तानी इत्यादि लोगों ने कार्यक्रम की शोभा को बढ़ाया।इस अवसर पर बहुत ही डांस व गायन परफॉर्मेंस,सांस्कृतिक कार्यक्रम व अन्य कार्यक्रम प्रस्तुत किये गए।फिल्म अभिनेत्री सोनाली बेंद्रे को यह इवेंट बहुत ही अच्छा लगा और उन्होंने आयोजकों की काफ़ी तारीफ़ की।

पेपर स्टोन प्रोडक्शंस' के मैनेजिंग डायरेक्टर वाइन अरोरा, इससे पहले कई अलबमों में व फिल्मों में अभिनय कर चुके है और मैनेजिंग डायरेक्टर गुरुदेव अनेजा, इसके पहले कई फिल्मों, टीवी शो और म्यूजिक अलबमों का निर्देशन कर चुके है। दोनों इस अवार्ड के बारे में कहते है,"राजनीतिक, धार्मिक, सामाजिक व बिज़नेस इत्यादि के झेत्र में काफी लोगों ने काफी अच्छे काम किये है और तरक्की किया है। लेकिन उनको मोटिवेट कोई नहीं करता है, यदि उनको प्रोत्साहित किया जाय तो वे और अच्छा काम करेंगे और वे तरक्की करेंगे तो देश तरक्की करेगा। इसलिए हमलोग ऐसे सफल लोगों को और अच्छा काम करनेवालों का हौसला बढ़ाने के लिए ये अवार्ड चालू किया है। इसके जरिये अच्छे काम करने वाले लोगों को सम्मानित किया जाता है।"
Translate »