उपायुक्त ने धन्यवाद करते हुए कहा कोरोना की लड़ाई एकजुट होकर लडऩी होगी
सोनीपत, 06 जुलाई 2020,चैनल88 न्यूज़ (नवीन बंसल):- राई स्थित फिम इंडस्ट्रिज लि. ने सोमवार को जिला प्रशासन को 501 फिंगर पल्स ऑक्सिमीटर भेंट किए हैं। इसके लिए उपायुक्त श्याम लाल पूनिया ने इंडस्ट्री का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि कोविड-19 कोरोना वायरस की लड़ाई एकजुट होकर लडऩी होगी। सबको यथासंभव सहयोग करना चाहिए।
फिम इंडस्ट्रिज के निदेशक काशीराम यादव व एचआर एवं एडमिन के हैड हितेश कौशिक ने उपायुक्त कार्यालय में उपायुक्त पूनिया को फिंगर पल्स ऑक्सिमीटर भेंट करते हुए भविष्य में भी सहयोग देने की बात कही। उपायुक्त ने कहा कि फिंगर पल्स ऑक्सिमीटर की सहायता से पल्स और शरीर में ऑक्सिजन की मात्रा का पता चलता है। वैश्विक महामारी के फैलाव को रोकने की दिशा में इस प्रकार के संसाधन मददगार साबित होंगे। इनके इस्तेमाल से लोगों की स्वास्थ्य जांच में मदद मिलेगी। लोगों के स्वास्थ्य की स्थिति का जल्द पता लगेगा। यदि किसी व्यक्ति में ऑक्सिजन का स्तर कम होगा तो उसे चिकित्सीय सहायता दी जा सकेगी।
उपायुक्त पूनिया ने कहा कि फिंगर पल्स ऑक्सिीमीटर की मदद से किसी व्यक्ति के कोरोना संक्रमित होने के शुरुआती चरण में ही जानकारी मिल सकेगी। इससे कोरोना वायरस के फैलाव को रोकने में भी सहायता मिलेगी। इस दौरान उन्होंने आम जनमानस से अपील की कि वे कोरोना वायरस की जंग में सरकार व प्रशासन को हर संभव मदद प्रदान करें। जन सहयोग से कोरोना की जंग जीती जा सकती है। लोगों को चाहिए कि वे हर आवश्यक जानकारी प्रशासन के साथ साझा करें। यदि कहीं कोई कोरोना संदिग्ध दिखाई देता है तो उसकी सूचना तुरंत हैल्पलाईन नंबर-1950 पर दें। उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस के संक्रमण से खुद को संरक्षित रखा जा सकता है, जिसके लिए जिला प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग के निर्देशों की अनुपालना करनी होगी।