अच्छी पहल;रात में महिलाओं की सुरक्षा करेगी लुधियाना पुलिस;शुरू की यह सर्विस।चैनल88
December 2, 2019
985 चाइना डोर गट्टू सहित 1 काबू।चैनल88
December 4, 2019
Show all

13 जिलों के DPRO ख़िलाफ़ एफआईआर दर्ज; देखें क्या है मामला। चैनल 88

प्रदेश की 1123 ग्राम पंचायतों में हुए परफॉर्मेंस ग्रांट घोटाले का मामला

लखनऊ,चैनल88न्यूज़ (ब्यूरो):- प्रदेश की 1123 ग्राम पंचायतों में हुए परफॉर्मेंस ग्रांट घोटाले के मामले बाराबंकी समेत 13 जिलों के डीपीआरओ की संलिप्ता मिलने पर विजिलेंस ने उनके ख़िलाफ़ एफआईआर दर्ज कराई है । इस मामले में अभी कुछ और अफसरों पर शिकंजा कसा जा सकता है। ग्राम पंचायतों को परफारमेंस ग्रांट आवंटन में बड़े स्तर पर हुई गड़बड़ी के मामले में विजिलेंस ने अपनी जांच का बढ़ा दिया है । जांच एजेंसी इस मामले में निदेशालय स्तर के अधिकारियों की भूमिका तय करने के बाद लखनऊ के अलीगंज थाने में शुक्रवार को पंचायती राज निदेशालय के पांच वरिष्ठ अफसरों के ख़िलाफ़ मुकदमा दर्ज करा चुकी है । इसके बाद 13 और जिलों के अफसरों पर मुकदमा दर्ज़ कराया गया है । इन जिलों में अधिक गड़बड़ियां पाई गईं हैं । इस कार्रवाई के बाद विजिलेंस संबंधित पंचायत कार्यालयों के दस्तावेजों की जांच पड़ताल कर रही है ।

इन जिलों के डीपीआरओ पर हुई कार्रवाई।

बाराबंकी, उन्नाव, वाराणसी, गाजीपुर, सहारनपुर, इटावा, आगरा, अलीगढ़, मथुरा, गोरखपुर, आजमगढ़, महाराजगंज, और, देवरिया, शामिल हैं।

Translate »