सपा सेंटर में टूरिस्ट वीजा पर काम करने वाली लड़कियों की एंट्री बैन ; विदेशी लड़किया वर्क परमिट पर कर सकेगी सपा सेंटर में काम -सीपी लुधियाना
लुधियाना, चैनल 88 न्यूज़ 27/09/2019 (ब्यूरो):- महानगर के सभी स्पा सेंटर मालिक कानून के दायरे में रहें और कोई भी गैर कानूनी काम ना करे। यह हिदायत आज पुलिस कमिशनर श्री राकेश अग्रवाल ने लुधियाना शहर के सभी स्पा सेंटर मालिकों के साथ रखी मीटिंग में कही है । यह मीटिंग आज पुूलिस लाइन में की गई थी। और इस मीटिंग में स्पा मालिकों ने अपनी समस्याएं भी सीपी साहिब को बताई।
स्पा सेंटर संचालकों को सीपी लुधियाना की हिदायत, अंदर न करें कोई भी गैर कानूनी काम।
मीटिंग में पुलिस कमिशनर ने स्पा मालिकों को हिदायत करते कहा कि वे केवल उन्हीं विदेशी लड़कियों को काम पर रखें। जिनके पास वर्क परमिट है। वहीं ऐसी लड़की आपके पास काम ना करती हो जिनके पास केवल टूरिस्ट वीजा है। और वह इसी वीजा पर आपके पास काम कर रही हो। वहीं स्पा सेंटर मालिक एवं मैनेजर अपने अंदर आने जाने वाले कस्टमर्स का पूरा ब्यौरा सीसीटीवी में रखे और कम से कम डीवीआर की रिकार्डिंग की क्षमता 30 दिन की रखने का आदेश दिया है । इसके साथ साथ स्पा में आने वाले कस्टमर्स के एक्टिव मोबाइल फोन का ब्यौरा एवं एड्रेस भी साथ अपने रिकार्ड में रखने को कहा है। पुलिस अफसरों ने कहा क स्पा सेंटर के नाम पर ही शहर में गैर कानूनी कामों को अंजाम दिया जाता है। इसके साथ साथ स्पा सेंटर काम करने वाले स्टाफ की पुलिस वेरिफिकेशन के साथ ही काम पर रखने को कहा है। इस मीटिंग में काफी संख्या में स्पा सेंटर के मालिक एवं मैनेजर शमिल हुए। अब देखना यह है कि स्पा सेंटर संचालक सीपी साहिब द्वारा दिए गए आदेशों मुताबिक मसाज सेंटर लीगल तरीके से स्टाफ रख कर काम कर पाएंगे।