नई दिल्ली:-सीबीआई ने आईडीबीआई बैंक के पूर्व एमडी बट्टू रामा राव और 30 अन्य लोगों के खिलाफ बैंक से 445.32 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है।अधिकारियों ने बताया कि इस मामले में फर्जी दस्तावेजों के आधार पर किसान क्रेडिट कार्ड और मछली पालन के लिए कर्ज लिया गया।
क्या है मामला पढ़े
2009-10, 2010-11 और 2011-12 के दौरान 21 एग्रीगेटर समूहों के 220 लोगों ने 192.98 करोड़ रुपये का कर्ज लिया था। इन लोगों ने बैंक के पूर्व एमडी बट्टू रामा राव के साथ आपराधिक साजिश कर फर्जी दस्तावेजों के आधार पर यह कर्ज लिया। यहीं नहीं उन्होंने कर्ज के लिए जमानत का मूल्य भी बहुत चढ़ाकर दिखाया। यह कर्ज बैंक के वेल्यूएटर की मिलीभगत के साथ हुआ। जब यह घोटाला हुआ उस समय पूर्व एमडी बट्टू रामा राव आईडीबीआई की बशीराबाग ब्रांच में तैनात थे।इसके बाद यह लोन एनपीए बन गया।