सोनीपत में विभिन्न स्कीमों के तहत खाद्यानों का वितरण कार्य तेज : उपायुक्त
June 19, 2020
आमजन तक सही सूचनाएं पहुंचाना हमारा पहला लक्ष्य : पीसी मीणा
June 19, 2020
Show all

सोनीपत में ग्राम स्वराज योजना के अंतर्गत सीएससी द्वारा गांवों में शुरू की गई फ्री इंटरनेट सेवा। चैनल88

जिले के 304 ग्राम पंचायतो में फ्री इंटरनेट सुविधा देने के लिए किया जा रहा है कार्य

सोनीपत, 18 जून 2020,चैनल88 न्यूज़ (नवीन बंसल) केन्द्र सरकार द्वारा संचालित ग्राम स्वराज योजना के अंतर्गत जिले की सभी सीएससी पर फ्री इंटरनेट सेवा शुरू की जा रही है। गुरुवार को कुंडल, निजामपुर खुर्द, फिरोजपुर बांगर, सिलाना, बीडीपीओ कार्यालय खरखौदा, पीपली व किड़ौली गांवों में इस योजना को शुरू किया गया। जल्द ही सभी गांवों को इस योजना से जोड़ दिया जाएगा।
उपायुञ्चत श्यामलाल पूनिया ने बताया कि शुरूआत में योजना के तहत तहसील खरखौदा व गन्नौर में फाइबर टू होम तकनीक द्वारा सीएससी ग्राम स्वराज योजना के अन्तर्गत ग्राम पंचायत परिसरों में इंटरनेट सुविधा प्रारंभ की गई है। इस योजना के अंतर्गत ग्राम पंचायत में आने वाले सभी शासकीय परिसरों में फ्री इंटरनेट सेवा प्रदान की जानी है, आगामी दिनों में सोनीपत जिले के बची हुई सभी ग्राम पंचायतो में भी सुविधा जल्द ही प्रारंभ कर दी जाएगी। इस योजना के तहत सीएससी पर फ्री इंटरनेट के साथ-साथ सभी गांव वाई फाई चौपाल से जुड़ जाएंगे।
उन्होंने बताया कि सरकार के हर ग्राम पंचायत में वाई फाई सुविधा एंव इंटरनेट सुविधा पहुंचाने के लक्ष्य हासिल करने के लिए सीएससी बीएसएनएल के साथ मिलकर लोगों को अपने ही ग्राम पंचायत में सभी तरह की सुविधा उपलद्ब्रध कराएगी। सभी ग्राम पंचायतो में वाईफाई हॉट स्पॉट लगाए जाएंगे। ग्राम पंचायतो में आने वाले सभी सरकारी भवनों को एक साल तक फ्री इंटरनेट सेवा दी जाएगी।

Translate »