-प्रत्येक गर्भवती महिला को सप्ताह में छह दिन पांच फ्लेवर का दूध मुहैया करवाया जाएगा
-महिला एवं बाल विकास मंत्री ने ईशापुर खेड़ी व मदीना गांव में ग्रामीणों से की मुलाकात
गोहाना (सोनीपत) 14 जुलाई 2020,चैनल88 न्यूज़ (इन्दु बंसल):– प्रदेश की महिला एवं बाल विकास मंत्री कमलेश ढांडा ने कहा कि हरियाणा सरकार प्रदेश की महिलाओं के स्वास्थ्य को लेकर पूरी तरह से गंभीर है। ऐसे में प्रदेश सरकार ने हर माह 40 करोड़ 17 लाख रुपये की लागत से जरूरतमंद 22 लाख महिलाओं को नि:शुल्क सेनेटरी पैड मुहैया करवाने का निर्णय लिया है। वह मंगलवार को जिला के गांव ईशापुर खेड़ी व मदीना में ग्रामीणों से मुलाकात करने के बाद पत्रकारों से बातचीत कर रही थी।
महिला एवं बाल विकास मंत्री ने कहा कि गर्भवती महिलाओं को पौष्टिक आहार देने के साथ-साथ प्रत्येक महिला को छह दिन दूध भी उपलब्ध करवाया जाएगा। यह दूध पांच अलग-अलग फ्लेवर में उपलब्ध होगा। उन्होंने कहा कि गर्भवती महिलाओं को इससे पूरा पोषण मिलेगा और बच्चे भी स्वस्थ पैदा होंगे। उन्होंने कहा कि बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के भी हरियाणा में सबसे बेहतरीन परिणाम सामने आए हैं और और लोगों का भी इस योजना में बेहतरीन सहयोग मिला है।
उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल किसान और कमेरे वर्ग के हितों को ध्यान में रखकर दूरदर्शी नीतियां बना रहे हैं ताकि समस्याओं के स्थायी समाधान किये जा सकें। जहां दूसरी पार्टियां वोट की राजनीति करती हैं और सुक्की चौधर के नाम पर वोट बंटोरने का काम करती हैं। वहीं हमारी सरकार पारदर्शी व ईमानदारी तरीके से काम कर रही है और समस्त हरियाणा के समान रूप से विकास पर फोकस कर रही हैं। हरियाणा एक, हरियाणवी एक की नीति पर चलते हुए सबका साथ सबका विकास कर रहे हैं और सबका विश्वास भी हमें हासिल हो रहा है।
मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नीतिगत फैसलों की देन है कि डिजिटल माध्यम से जनकल्याण की सुविधाएं जन-जन तक पहुंच रही हैं और बिचौलियों की दुकानदारी बन्द हो गयी है। किसानों को उनकी फसल की कीमत और लाभार्थियों के खाते में अब पैसे सीधे पहुंच रहे हैं।
बरौदा उपचुनाव को लेकर उन्होंने कहा कि आज भाजपा सरकार सभी क्षेत्रों में बेहतरीन कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नेतृत्व में भाजपा सरकार ने सभी वर्गों के विकास के लिए कार्य किए हैं और सभी 90 हलकों में एक समान विकास करवाया है। भाजपा सरकार ऐसी है जिसमें कोई भी व्यक्ति क्षेत्रवाद व भाई भतीजावाद का आरोप नहीं लगा सकता। उन्होंने ग्रामीणों से मुलाकात करते हुए कहा कि वह मलिकों की बेटी है और अपने गांवों में अपने परिवार के लोगों से मुलाकात करने के लिए आई हैं। इस दौरान ईशापुर खेड़ी गांव के ग्रामीणों ने गांव में पानी की निकासी, बैंक व खेल स्टेडियम की मांग रखी। वहीं मदीना गांव में मुख्य अड्डे से लेकर खेल स्टेडियम तक सडक़ निर्माण, डा. वजीर के घर से खेल स्टेडियम तक गली का निर्माण, बैकवर्ड चौपाल बनवाने सहित कई मांगे रखी। इस दौरान ईशापुर खेड़ी गांव में साहिब सिंह, सन्नी, राजसिंह, परमजीत, रणधीर, प्रेम, तारा चंद, कृष्णा, बीरमति, फूली, नीलम, सोनिया, अंजू, मुकेश सहित काफी संख्या में महिलाएं भी मौजूद थी। वहीं मदीना गांव में बिजेंद्र मलिक, बनवारी, राजपाल, ओमप्रकाश, रणधीर, अमित, प्रमोद, राजबीर, अंकुर, महावीर, सतपाल, दिलबाग, विनोद सहित काफी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे।