मुख्यमंत्री मनोहर लाल शनिवार को करेंगे खानपुर मैडिकल कालेज का निरीक्षण
July 4, 2020
रणदीप सुरजेवाला कल जींद में बर्खास्त पी टी आई टीचरों को देंगे समर्थन
July 4, 2020
Show all

सोनीपत के हर विभाग में करवायें मनरेगा के तहत कार्य: सांसद रमेश कौशिक

विकास कार्यों को गति देते हुए समयबद्ध रूप में करवायें संपन्न

सांसद ने बैठक के दौरान विभिन्न परियोजनाओंं के तहत की विकास कार्यों की समीक्षा; जिला विकास समन्वयन एवं मूल्यांकन समिति की बैठक संपन्न

सोनीपत, 03 जुलाई 2020,चैनल88 न्यूज़ (नवीन बंसल):- सांसद रमेश कौशिक ने विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना (मनरेगा) के अंतर्गत अधिकाधिक कार्य करवायें। इससे युवाओं को रोजगार मिलेगा। उन्होंने कहा कि मनरेगा के तहत किये जाने वाले कार्यों को भी विस्तार रूप दिया गया है, जिसका लाभ विभागों को उठाना चाहिए।
सांसद रमेश कौशिक शुक्रवार को दीनबंधु छोटूराम विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय मुरथल में आयोजित जिला विकास समन्वयन एवं मूल्यांकन समिति की बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने विभिन्न विकास परियोजनाओं की गंभीरता से समीक्षा करते हुए जरूरी दिशा-निर्देश दिए। मनरेगा योजना की समीक्षा करते हुए उन्होंने कहा कि वर्ष 2020-2021 में जून माह तक 53173 कार्य दिवस सृजिक करने का लक्ष्य रखा गया था, जिसके तहत 10496 कार्यदिवस सृजित किये जा चुके हैं। उन्होंने कहा कि वैश्विक महामारी कोविड-19 के चलते विकास की गति थोड़ी थमी है, जिसे अब तीव्रता प्रदान करनी होगी। मनरेगा के तहत लेबर बढ़ाकर विकास कार्य समयबद्ध तरीके से संपन्न करवायें। यमुना नदी पर ठोकरें निर्माण का कार्य भी मनरेगा के तहत करवाया जाए। उन्होंने मनरेगा के लक्ष्य में भी बढ़ोतरी के निर्देश दिए।
दीनदयाल अंत्योदय योजना की समीक्षा करते हुए सांसद कौशिक ने कहा कि स्वयं सहायता समूहों के गठन एवं सहायता राशि प्रदान करने के लक्ष्य को पूरा किया जाए। प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी व ग्रामीण की समीक्षा के दौरान उन्होंंने सभी खंडों की रिपोर्ट ली। उन्होंने कहा कि योजना का पूर्ण लाभ आम जनमानस को दिया जाए। निर्धारित लक्ष्य को समय पर पूरा करें। उन्होंने स्वच्छ भारत मिशन शहरी व ग्रामीण की भी विस्तार से पड़ताल की। सांसद सदस्य क्षेत्रीय विकास योजना की समीक्षा करते हुए उन्होंने निर्देश दिए कि जिस योजना के लिए जो पैसा आवंटित किया जाता है उसका ईमानदारी से पूर्ण सदुपयोग किया जाना चाहिए। उन्होंने लाठ गांव में व्यायामशाला निर्माण के निर्देश देते हुए कंडेला खाप चबूतरा निर्माण के लिए भी पैसा आवंटित करने के निर्देश दिए।
जिला ग्रामीण विकास अभिकरण के तहत विकास कार्यों की समीक्षा करते हुए सांसद ने स्वीकृत व लंबित और पूर्ण हो चुके विकास कार्यों का ब्यौरा लिया। सांसद आदर्श ग्राम योजना के तहत अटेरना गांव में स्वीकृत विकास कार्य शीघ्र पूरे करने के निर्देश दिए। प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना की विस्तार से पड़ताल की। राष्ट्रीय ग्रामीण पेयजल कार्यक्रम के तहत उन्होंने ट्यूबवैल कनैक्शन जारी करने के निर्देश दिए। इस संदर्भ में उन्होंने विशेष रूप से लड़सौली गांव की रिपोर्ट भी ली। साथ ही उन्होंने जल जीवन मिशन की समीक्षा भी की ताकि ग्रामीणों को पेयजल की बेहतरीन सुविधा मिले। उन्होंने रेवली में झील बनवाने पर भी विस्तार से मंथन किया। उन्होंने कहा कि झील निर्माण से यहां पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा। उन्होंने उपायुक्त को निर्देश दिए कि इस दिशा में संभावनाएं तलाशी जाएं।
सांसद कौशिक ने प्रधानमंत्री ग्रामीण सडक़ योजना की समीक्षा की, जिस पर संबंधित अधिकारी ने जानकारी दी कि 121 करोड़ रुपये के प्रस्ताव प्रेषित किये गये हैं। राष्ट्रीय सामाजिक सहायता कार्यक्रम के तहत विभिन्न प्रकार की पैंशन हर पात्र व्यक्ति को देने के निर्देश दिए। उन्होंने राष्ट्रीय धरोहर शहर के विकास एवं विस्तार योजना की समीक्षा के दौरान यमुना नदी पर घाट का निर्माण करवाने के लिए चर्चा की। उन्होंने अमरूत योजना के तहत किये जाने वाले कार्यों को सही प्रकार से करने के निर्देश देते हुए कहा कि जिला में कहीं भी जलभराव की समस्या पैदा नहीं होनी चाहिए। उन्होंने विशेष रूप से सोनीपत शहर व गन्नौर शहर में पानी की निकासी की समस्या को दूर करने के निर्देश दिए।
सांसद ने दीनदयाल ग्रामीण ज्योति योजना, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, मध्यान्ह भोजन योजना, मृदा स्वास्थ्य कार्ड, प्रधानमंत्री कृषि विकास योजना भी विस्तार से समीक्षा की। उन्होंने राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन योजना की भी पड़ताल करते हुए सिविल अस्पताल में वेंटिलेटर की संख्या में वृद्धि के निर्देश दिए। आईसीडीएस के तहत आपकी बेटी हमारी बेटी तथा प्रधानमंत्री मातृत्व वंदन योजना की भी समीक्षा की। साथ ही उन्होंने प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना व प्रधानमंत्री रोजगार योजना और प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजनाओं की भी समीक्षा की।
सांसद रमेश कौशिक ने प्रशासनिक एवं विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए कि विकास कार्यों में किसी भी प्रकार की लापरवाही नहीं होनी चाहिए। समयबद्ध तरीके से सभी विकास कार्य ईमानदारी से पूरे करवायें। लंबित विकास कार्यों को शीघ्रातिशीघ्र पूरे करवायें। विभिन्न सरकारी योजनाओं का पूर्ण लाभ आम जनमानस तक पहुंचायें। इस मौके पर उपायुक्त श्याम लाल पूनिया ने सांसद कौशिक का आभार व्यक्त करते हुए भरोसा दिलाया कि उनके निर्देशों की पूर्ण अनुपालना की जाएगी। सभी विकास कार्यों को गति देते हुए समयबद्ध तरीके से पूरा करवाया जाएगा। विकास कार्यों में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
गैर-हाजिर अधिकारियों पर जताई नाराजगी:
जिला विकास समन्वयन एवं मूल्यांकन समिति की बैठक में कुछ विभागीय अधिकारियों के गैर-हाजिर रहने पर सासंद रमेश कौशिक ने कड़ी आपत्ति दर्ज कराई है। उन्होंने निर्देश दिए कि अनुपस्थित अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस जारी किया जाए। साथ ही उन्होंने चेतावनी दी कि समिति की बैठक में सभी संबंधित विभागीय अधिकारियों का अनिवार्य रूप से आना सुनिश्चित किया जाए।
स्वयं सहायता समूह स्टॉल का किया दौरा:
सांसद रमेश कौशिक ने इस मौके पर बैठक स्थल के निकट लगाये गये स्वयं सहायता समूह के स्टॉल का विशेष रूप से निरीक्षण किया। मास्क बिक्री केंद्र के नाम से परिसर में स्टॉल प्रदर्शित किया गया था। केंद्र पर स्वयं सहायता समूह द्वारा निर्मित मास्क प्रदर्शित किये जाते हैं। साथ ही केंद्र पर आयुष विभाग की औषधियों व सैनेटाईजर को भी प्रदर्शित करते हुए उचित दामों पर विक्रय किया जाता है। सांसद ने भी स्टॉल से आयुष विभाग की औषधियां खरीदी।
इस मौके पर विधायक मोहनलाल बड़ौली, विधायक निर्मल चौधरी, विधायक सुरेंद्र पंवार, निगमायुक्त ललित शर्मा, अतिरिक्त उपायुक्त मुनीष शर्मा, एसडीएम स्वप्निल रविंद्र पाटिल, एसडीएम आशुतोष राजन, एसडीएम श्वेता सुहाग, जिला परिषद के सीईओ डा. संजय कुमार, नगर निगम के संयुक्त आयुक्त शंभू सिंह, एडवोकेट सुंदर रापडिय़ा सहित संबंधित विभागीय अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद थे।

Translate »