228 NEW CASES, 9 DEATHS REPORTED IN DISTRICT IN LAST 24 HOURS
August 3, 2020
नई शिक्षा नीति से होगा आमूल चूल परिवर्तन – रमेश कौशिक (सांसद)
August 3, 2020
Show all

सरकार की मंशा बेटियों को बचाना,पढ़ाना ओर आगे बढ़ाना : रामचंद्र जांगडा (राज्य सभा सांसद)

गोहाना (सोनीपत), 3 अगस्त 2020,चैनल88 न्यूज़ (इंदु/नवीन बंसल):- मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने प्रदेश में बनने वाले नए 11 महिला महाविद्यालयों को वीडियो कांफ्रैंस के माध्यम से खोलने की घोषणा की। अहम पहलू यह है कि जिला के बरोदा गांव में भी महिला महाविद्यालय खोला जाएगा। गांव बरोदा के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में कार्यक्रम का सीधा प्रसारण हुआ और इस दौरान राज्य सभा सांसद राम चंद्र जांगड़ा ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की।
श्री जांगडा ने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि सरकार की मंशा प्रदेश की बेटियों को बचाना है, उन्हें पढ़ाना है और आगे बढ़ाना है। सरकार का लक्ष्य है कि प्रदेश की कोई भी बेटी उच्च शिक्षा ग्रहण करने के लिए 15 किलोमीटर के दायरे से बाहर न जाए। बरोदा में यह महाविद्यालय के खुलने से किसी भी बालिका को शिक्षा ग्रहण करने के लिए दूर नही जाना होगा। उन्होंने कहा कि आदिकाल से ही रक्षा बंधन पर्व मनाया जाता है, जोकि भाई-बहन के प्यार को बहुत बड़ा उदाहरण है।
उन्होंने कहा कि आज के दिन ही सरकार द्वारा पर्यावरण संरक्षण हेतू तथा वृक्षों की सुरक्षा के लिए वृक्ष बंधन कार्यक्रम भी चलाया गया है। रक्षा बंधन बहनों का त्यौहार है, जहां नारी की पूजा होती है, वहां देवता निवास करते हैं। राज्य सभा सांसद ने कहा कि पढ़ी-लिखी महिला तीन पीढिय़ों को संभाल सकती है। उन्होंने कहा कि सरकार का लक्ष्य है कि महिलाओं को उच्च शिक्षा के क्षेत्र में आगे लाया जाए। इस दौरान उन्होंने उपस्थित लोगों का आह्वïान किया कि वृक्ष बंधन हम सबका दायित्व है कि ज्यादा से ज्यादा पेड़ लगाएं, ताकि पर्यावरण स्वस्थ हो और पर्याप्त मात्रा में हमें जीवन यापी आक्सीजन मिल सके। इस मौके पर एसडीएम गोहाना आशीष वशिष्ठï, जिला परिषद चेयरमेन मीना नरवाल आदि अनेक गणमान्य उपस्थित थे।

Translate »