सोनीपत, 16 जून 2020,चैनल88 न्यू्ज (नवीन बंसल):-एसडीएम आशुतोष राजन ने कहा कि कोरोना एक वैश्विक महामारी है और हमें इस महामारी को अपने गांव में आने से रोकना है। ऐसे में सभी ग्राम पंचायतें कोरोना के संक्रमण को अपने गांव में फैलने से रोकने के लिए कार्य योजना तैयार करें। एसडीएम मंगलवार को अपने कार्यालय में मुरथल ब्लॉक के सरपंचों की मीटिंग को संबोधित कर रहे थे।
मीटिंग के दौरान एसडीएम ने कहा कि सभी ग्राम पंचायतें अपने गांव से बाहर नौकरी करने वालो व प्रतिदिन आने जाने वालो की सूचि तैयार करें। उन्होंने कहा कि अगर गांव में किसी को बुखार है अथवा कोरोना के लक्षण दिखाई देते है तो इसकी सूचना तुरंत हैल्पलाईन नम्बर 1950 अथवा स्वास्थ्य विभाग को दें। उन्होंने कहा कि गांव में सभी लोगों को सामाजिक दूरी रखने, शादी समारोह अथवा किसी सामाजिक कार्यक्रम में भीड़ न करने के लिए भी लोगों को जागरूक करने का आह्वïान किया। उन्होंने कहा कि कोरोना एक ऐसी महामारी है जिसमें सिर्फ सामाजिक दूरी रखकर, चेहरे पर मास्क लगाकर व हाथों को बार-बार साबुन अथवा सेनेटाईजर से धोकर बचाव रखा जा सकता है।
उन्होंने कहा कि गांव में साफ सफाई का ध्यान रखें और लोगों से यह भी अपील करें कि वह अनावश्यक रूप से इक्टïठा न हो। एसडीएम ने सभी सरपंचों से कहा कि वह प्रशासन की आंख नाक कान बने व सभी सूचनाओं से प्रशासन को अवगत करवाते रहें।