एक फिल्म को लेकर अक्षय कुमार और ऋतिक रोशन में हो गई अनबन !
May 12, 2014
11 करोड़ में बिकी दाऊद की मुंबई की प्रॉपर्टी
November 8, 2017
Show all

खुशखबरी: सरकार 55 रुपए किलो में देगी दाल

नई दिल्ली (14 नवंबर): दो साल तक 230 रुपये किलो बिकने वाली तुअर दाल देश की जनता को महाराष्ट्र सरकार 55 रुपये किलो में मुहैया कराएगी। देश के बड़े तुअर उत्पादक राज्य महाराष्ट्र की राज्य सरकार ने यह फैसला किया है।

खबर के मुताबिक राज्य सरकार ने फैसला किया है कि वह अपने स्टॉक में पड़े करीब 25 लाख क्विंटल तुअर की मिलिंग कराएगी और उसकी दाल बनाकर एक किलो और 5 किलो की पैकिंग में पैक करेगी। बाद में इस पैकिंग को 55 रुपए प्रति किलो के एमआरपी के साथ खुदरा व्यापारियों को बेचा जाएगा। इसी के साथ गरीबी रेखा के ऊपर वाले राशन कार्ड वाले परिवारों को यह दाल खरीदने का अधिकार होगा।

दो साल पहले देश में तुअर की कीमतें आसमान पर पहुंच गई थी, 2015 के दौरान तुअर का रिटेल भाव 230 रुपए किलो तक पहुंच गया था। लेकिन इसके बाद 2016 में मानसून अच्छा रहा और तुअर उत्पादन रिकॉर्ड स्तर 47.8 लाख टन तक पहुंचा। तुअर के अलावा अन्य दलहन का भी अच्छा उत्पादन हुआ। इसके बाद इस साल भी देश में तुअर का उत्पादन करीब 40 लाख टन होने का अनुमान है, जो औसत के मुकाबले काफी अच्छा है।

Translate »