कोर्ट में पेशी पर आए तस्कर ने सिपाही को मां की बीमारी का बहाना लगा हुआ फ़रार;5 गिरफ़्तार सिपाही बर्खास्त।
October 6, 2019
पुलिस कमिश्नररेट ने दीवाली पर पटाखों की बिक्री के लिए दुकानों की जारी की गाईडलाईन।
October 9, 2019
Show all

जीआरपी पुलिस लुधियाना ने धूरी लाईन पर 9 रावण किए कब्जे में।

लुधियाना चैनल 88 न्यूज़ (ब्यूरो):- धुरी लाइन के साथ लगते आस पास इलाकों एक वीडीयो तेजी से वायर्ल हो रही है। जिसमें लुधियाना पुलिस रावण के पुतले को कब्जे में लेजाते दिखाई गई है। लेकिन ताजा सुचना के मुताबिक कल शाम 4:15 से लेकर आठ बजे तक जीआरपी पुलिस ने कारवाई करते रावण के नौ पुतले धुरी लाईन के पास अलग अलग जगहों से कब्जे में लिए हैं। जीआरपी प्रभारी बलवीर सिंह घुम्मन ने बताया कि सब पर जीआरपी की धारा 102 सीआरपी के तहत कार्रवाई की गई है। सभी पुतलों के आयोजक पुलिस रेड दौरान भाग गऐ ओर रावण को लावारस हालत में कब्जे में लिया गया। पुलिस मुताबिक पुतलों को जलाने की तैयारियां चल रहीं थीं। पिछले वर्ष अमृतसर में रेलवे लाईनो के पास दशहरे के दिन हुऐ हादसे से सबक लेते इस बार रेलवे लाईन के पास किसी दशहरा कमेटी को मंजूरी नहीं दी गई थी। जीआरपी पुलिस के तीस जवानों ने देर रात तक रेलवे ट्रैक पर कड़ी नजर रखी ओर रेलवे को भी सख्त हिदायत थी कि शाम से देर रात तक सभी ट्रेनों की स्पीड कम रखी गई। और जीआरपी पुलिस ने रेलवे लाइनों के आसपास और चप्पे-चप्पे पर सख्ती की हुई थी।

Translate »