लुधियाना,4 फरवरी,चैनल88 न्यूज़ (ब्यूरो)– महानगर में सेंट्रल जीएसटी कमिश्नरेट ने गुरु नानक स्टेडियम और पीएयू में एक दिवसीय 52वीं (सीआरएससीबी) चंडीगढ़-पटियाला सब जोन स्पोर्ट्स मीट का आयोजन किया गया। इस दौरान इनकम टैक्स के चीफ कमिश्नर बीके झा मुख्यातिथि मौजूद रहे। इसके अलावा सीजीएसटी कमिश्नरेट लुधियाना के प्रिंसिपल सेक्रेटरी आशुतोष बरनवाल भी मौजूद रहे। समारोह की शुरुआत मार्च पास्ट के साथ हुआ।
आकाश में गुब्बारे छोड़कर समारोह की शुरुआत को घोषणा की गई। इसके बाद कल्चरल कार्यक्रम कराया गया। इस दौरान हुए क्रिकेट, वॉलीबॉल, कबड्डी, बैडमिंटन, लॉन टेनिस, टेबल टेनिस, चैस, कैरम, एथलेटिक के मुकाबले में राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया। क्रिकेट के मुकाबले पीएयू के मैदान में करवाए गए। क्रिकेट मुकाबला सीजीएसटी एंड कस्टम टीम ने इनकम टैक्स डिपार्टमेंट को 7 विकेट से हराकर मुकाबला जीता। आईपीएल के पूर्व खिलाड़ी हरमीत बांसल मैन ऑफ द मैच बने। संदीप यादव ओपन, किशन पुनिया 40 प्लस, कुलदीप शर्मा 50 प्लस कैटेगरी में बेस्ट प्लेयर चुने गए।
महिलाओं में रितु ‘और बलविंदर कौर 50 प्लस कैटेगरी में बेस्ट प्लेयर चुनी गईं। मुकाबलों में विजेता खिलाड़ी नॉर्थ जोन सेंट्रल रेवेन्यू स्पोर्ट्स एंड कल्चरल बोर्ड स्पोटर्स ‘ मीट में भाग लेंगे, जोकि 16 से 17 फरवरी को इंदौर में होगी।इस मौके पर उपस्थित पत्रकारों को भी सम्मानित किया गया।