सहारनपुर ( उत्तर प्रदेश ) गुरु पूर्णिमा के अवसर गुरु ओम आश्रम में हवन यज्ञ, र्कीतन के साथ विशाल भण्डारे का आयोजन किया गया। जिसमें दूर दराज से आये भक्तो ने भण्डारे का प्रसाद ग्रहण किया।
सहारनपुर के ग्राम रतनपुर, कल्याणपुर स्थित गुरु ओम आश्रम में आयोजित विशाल भण्डारे के बारे में जानकारी देते हुए छोटे राम कश्यप ने बताया कि चालीस दिन से हवन यज्ञ, कीर्तन का आयोजन किया गया। जिसमे काफी संख्या में भक्तो ने धर्म लाभ उठाया। प्रत्येक वर्ष गुरु पूर्णिमा के अवसर पर हवन यज्ञ, र्कीतन के साथ विशाल भण्डारे का आयोजन होता है।
पवन कुमार ने बताया कि आश्रम में गुरु पूर्णिमा के अवसर में विशाल भण्डारा आयोजित किया गया। जिसे हर वर्ष हम लोग मनाते है। जिसमें दूर दराजो से आये भक्तो ने भण्डारे का प्रसाद ग्रहण किया। उन्होने कहा कि गुरुओम का बखान यहा होता है और सभी भक्तो से निवेदन करते है कि गुरु ओम का बखान ज्यादा से ज्यादा करे। हम लोग हर वर्ष यहा पर ओेम का गुणगान करते रहेगे।
कार्यक्रम में बीरा सिंह, मास्टर अतर सिंह, सौतम, धर्मवीर कर्मवीर, विनोद कुमार, उदयराम, कुलदीप, कुलवीर, रामपाल, राहुल कुमार, राजेन्द्र कुमार आदि उपस्थित रहे। चालीस दिन से चल रहे हवनयज्ञ के पश्चात विशाल भण्डारे का प्रसाद वितरण किया गया जिसमें सैकडो की तादात में लोगों ने भण्डारे का प्रसाद ग्रहण किया।