19 साल बाद मिले स्कूली दोस्त, न्यू ईयर पार्टी में सांझा की पुरानी यादें।
December 31, 2019
25 लाख़ की घूस लेते CBI ने DRI के ADG और बिचौलिए को किया गिरफ़्तार।चैनल88
January 1, 2020
Show all

सिद्व पीठ महाबली संकटमोचन श्री हनुमान मंदिर में अंग्रेजी नववर्ष की पूर्व संध्या पर विशाल चौंकी का किया आयोजन।

लुधियाना,1 जनवरी,चैनल88 न्यूज़ (ब्यूरो) :- महानगर के हैबावाल में स्थित सिद्व पीठ महाबली संकटमोचन श्री हनुमान मंदिर प्रांगण में अंग्रेजी नववर्ष की पूर्व संध्या पर विशाल संध्या चौंकी का आयोजन प्रधान अशोक जैन की अध्यक्षता में किया गया और इसके साथ ही मंदिर प्रांगण में देश भर से कुल 50 भजन गायक/गायिकाओं ने अपने भजनों के माध्यम से हाजिरी लगा कर एक नया कीर्तिमान स्थापित किया है इस अवसर पर मंदिर  के प्रधान अशोक जैन ने कहा कि पूर्व संध्या पर कुल 41 भजन मंडलियों ने हाजिरी लगानी थी लेकिन श्री बालाजी की अपार कृपा से इससे अधिक भजन गायक पहुंचे और पवित्र दरवार में हाजिरी के लिए विनय किया जिसे श्री बालाजी की कृपा मान कर स्वीकृति दी गई और सभी गायक देश भर से आये थे। अंग्रेजी नववर्ष की पूर्व संध्या पर प्रांगण का आलौकिक शृंगार किया गया। इस अवसर पर प्रधान अशोक जैन ने कहा कि अपनी युवा पीढ़ी को अपने धर्म अपनी संस्कृति से जोड़ने के लिए उनकी तरफ से एक प्रयास किया गया है और मंदिर में भक्तों की अपार भीड़ को देख कर और मंदिर में पहुंची युवाओं की भीड़ यह प्रमाणित करती है कि युवा पीढ़ी आज भी अपने धर्म अपनी संस्कृति से लगाव करती है बस एक प्रयास की जरूरत है और भविष्य में हमारी तरफ से ऐसे प्रयास जारी रहेंगे तांकि धर्म का प्रचार और प्रसार हो। इस अवसर पर मंदिर में देश भर से पहुंचे भजन गायक/गायोकाओं जिनमें मुख्य रूप से शिव भारद्वाज,कुमार संजीव,दविंदर भारद्वाज,मुकेश भाई,पीता एंड पार्टी,रोहित डंग,शुष्मा,मैंडी,भारती,राजू मान,सोनिया रूहानी,मास्टर संजू,दीपक गोगना,रितेश कपूर,काव्या वर्मा,हेमन्त,शालू नारंग,रोबिन,दीपक सलीम,कीर्ति शर्मा,मुनेश अमलोह,मानव हेरा,खुश कन्हया,आशीष नारंग,सोनिया ओळख,प्रीति राय,बंटी कर्ण,प्रातिक,बावा अरोड़ा,नीरज अमलोह,सुरिंदर जोगिया,कन्हैया चंचल,लिज़ा डावर,लवली लिक्खी,जे माही शालिनी,लव अटवाल,दलजीत निगाह,अनमोल राजा,राजेश गैंड,रुद्राक्ष,लक्की कन्हैया,राजन अमित कपूर,निशा द्विवेदी,तारा सिद्धू,रजनी जैन,बिट्टू जमाल,अनिल पप्पू,अमित रोमिता मखीजा,एम् आर चोपड़ा, आदि प्रसिद्व भजन गायक गायिका हाजरी लगाने मंदिर प्रांगण में पहुंचे। भक्तों के लिए मंदिर कमेटी की तरफ से कॉफी,सूप,टिक्की व् भंडारे का उचित प्रबंध किया गया।संध्या चौंकी में मुख्य रूप से पहुंचे मेरा बचपन फाउंडेशन के प्रधान रजत शर्मा,हिमेश गोयल,जिला महिला प्रधान लीना टपारिया व् उनकी पुत्र वधु,गोल्डी सभरवाल,पूर्व डिप्टी मेयर आर डी शर्मा,समाज सेवक अनमोल क्वात्रा,पार्षद सिद्धू,हनी भारद्वाज,विशाल मदान,रोहित भारद्वाज,अमित अरोड़ा,ज्ञान स्थल प्रधान बिट्टू गुंबर,मिंटू शर्मा,राशि अजीत अग्रवाल पार्षद,विपन विनायक पार्षद पति,पार्षद मल्ली,पार्षद संधू,साहिल खुराना,ज्योति मेहता,रम्मी मूम,सविता,रूचि बुधला,सन्नी मल्होत्रा,एस के शर्मा,योगराज शर्मा,सूरज मनचंदा,मिसेज मनचंदा व् अन्य मुख्य अतिथियों का प्रधान अशोक जैन व् मंदिर कमेटी की तरफ से सन्मानित किया गया। इस अवसर पर टीवी ऐक्ट्रेस रेखा सिंह विशेष रूप से मंदिर में श्री बालाजी महाराज आशीर्वाद लेने पहुंची जिनका मंदिर कमेटी की और से स्वागत किया गया।इस अवसर पर इस अवसर पर अमृत लाल वर्मा,सोमनाथ मड़कन,ऋषि जैन,अमन जैन,अनुज मदान,अरविन्द टिल्लू,ज्योति गुप्ता,संजय गुप्ता,सतीश डंग, सन्दीप धमीजा,भारती सोनी,मदन लाल मदान,नवल जैन,निशांत चोपड़ा,विश्वनाथ सेठी,नरिंदर नंदू ,बलजीत सिंह पीता,रोहित डंग,सुनील कुमार,दीपक घई,अशोक गुप्ता,आदि उपस्थित हुए। 

Translate »