अहमदाबाद 11 जुलाई 2020,चैनल88 न्यूज़ (इन्दु बंसल):- कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने गुजरात कांग्रेस कमेटी के वर्किंग प्रसिडेंट के तौर पर हार्दिक पटेल के नाम के प्रस्ताव पर शनिवार को मुहर लगा दी। पाटीदार आंदोलन के नेता हार्दिक पटेल को गुजरात कांग्रेस कमेटी का तत्काल प्रभाव से कार्यकारी अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। अमित चावड़ा इस वक्त गुजरात कांग्रेस के अध्यक्ष हैं। इससे पहले, इसी साल पाटीदार नेता हार्दिक पटेल को साढ़े तीन साल पुराने दंगा केस में अहमदाबाद पुलिस ने गिरफ्तार किया था।