बरौदा हलके के नौ गांवों में 24 घंटे बिजली देने की घोषणा, बाकी गांवों की आपूर्ति भी 14 घंटे से बढ़ाकर 16 घंटे की
कहा, प्रदेश के सभी 90 हलकों में बराबर कार्य किया, विधायक चाहे विपक्ष का भी रहा हो
मुख्यमंत्री चिड़ाना, मुंडलाना, माहरा व रूखी गांवों में हुए ग्रामीणों से रूबरू, जनसमस्याएं भी सुनी
सोनीपत, 04 जुलाई 2020,चैनल88 न्यूज़ (इन्दु बंसल):- मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि प्रत्येक घर की रसोई तक गैस सिलेंडर भिजवाने के बाद अब हमारा अगला लक्ष्य अगले दो वर्षों में हर घर की रसोईघर तक नल से पीने का पानी पहुंचाना है। इसके लिए सरकार ने 31 दिसंबर 2020 तक सात लाख और 2022 तक सभी घरों में पेयजल कनेक्शन देने का संकल्प किया है। जिन गांवों जमीनी पानी की ट्यूबवेल से पेयजल सप्लाई संभव नहीं है वहां डिग्गी के माध्यम से नहरी पानी को घर-घर तक भेजा जाएगा। इसमें हम उन दूरदराज की ढाणियों तक भी पानी पहुंचाया जाएगा 20 घर भी होंगे। मुख्यमंत्री शनिवार को बरौदा हलके के गांव चिड़ाना, मुंडलाना, माहरा व रुखी गांव में ग्रामीणों की समस्याएं सुनने के बाद उन्हें संबोधित कर रहे थे।
मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि भाजपा सरकार ने पिछले छह वर्षों में गांव और गरीब का ध्यान रखते हुए प्रत्येक क्षेत्र की जरूरतों को पूरा करने का कार्य किया है। सभी 90 हलकों में समान विकास करवाया चाहे वहां भाजपा का विधायक हो या विपक्ष का। मुख्यमंत्री ने यहां घोषणा करते हुए कहा कि बरौदा हलके के 13 गांवों बिलबिलयान, आंवली, गिवाना, बली ब्रह्मणान, कटवाल, रिवाड़ा, पुठी, रबडा, रुखी, एसपी माजरा, भंडेरी, खानपुर खुर्द और माहरा गांवों में रविवार से ही 24 घंटे बिजली मिलेगी। इसके साथ ही अन्य गांवों में भी बिजली आपूर्ति बढ़ाकर 14 घंटे से 16 घंटे की जाएगी। खेतों में आठ घंटे बिजली आपूर्ति जारी रहेगी। उन्होंने लोगों से बिजली चोरी रोकने व अधिक से अधिक बिल भरने की अपील करते हुए कहा कि हमने हरियाणा के बिजली निगमों का 27 हजार करोड़ रुपये का घाटा भरा है। आज हरियाणा के सभी बिजली निगम मुनाफे में चल रहे हैं और बिजली की भी प्रदेश में कोई कमी नहीं है। उन्होंने ट्यूबवेल कनेक्शन के लिए एप्लाई करने वाले किसानों से कहा कि वह 10 हार्स पावर तक की मोनोब्लाक मोटर अब खुद खरीद सकते हैं और इसके लिए बिजली निगम उनके पूरे पैसे लौटाएगा।
मुख्यमंत्री ने सिंचाई विभाग के अधिकारियों को निर्देेश दिए कि सभी नहरों, माईनरों, राजवाहों व खालों की सफाई कर सिंचाई का पानी टेल तक पहुंचाया जाए। ग्रामीणों से फव्वारा सिंचाई विधि अपनाने की अपील करते हुए उन्होंने कहा कि सरकार इन पर 85 प्रतिशत तक सब्सिडी भी मुहैया करवा रही है। उन्होंने किसानों से बरसाती पानी रिचार्ज करने के लिए बोरिंग करने का आह्वान भी किया जिसमें किसानों को सिर्फ 10 प्रतिशत खर्चा ही देना पड़ता है। उन्होंने कहा कि किसान धान की फसल की बजाए दूसरी फसलें लगाएं ताकि पानी के दोहन को रोका जा सके। अब तक प्रदेश में किसान ढाई लाख एकड़ में धान की फसल न लगाने का संकल्प ले चुके हैं जो प्रशंसनीय है। रुखी गांव की डिग्गी में ट्यूबवेल की बजाए नहरी पानी आपूर्ति करने के निर्देश भी उन्होंने अधिकारियों को दिए। बरौदा हलके के 22 गांवों में बरसाती पानी भरने से हर साल फसल खराब होने की समस्या के स्थाई समाधान के लिए दो दिन में कार्ययोजना तैयार कर सौंपने के निर्देश भी मुख्यमंत्री ने मौके पर ही सिंचाई विभाग के अधिकारियों को दिए।
प्रदेश में भ्रष्टाचार खत्म करने के अपने संकल्प को पुन: दोहराते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि अब हमारा अगला लक्ष्य प्रदेश में जातिवाद को खत्म करना है और हमें संकल्प लेना होगा कि हम किसी को भी जातिवाद का जहर नहीं घोलने देंगे। उन्होंने कहा कि हमें यह प्रतिस्पर्धा करनी होगी कि हम अपने पड़ोसी प्रदेशों से आगे कैसे निकल सकते हैं। प्रदेश के औद्योगिक विकास का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि आज ईज आफ डूइंग बिजनेस में हम उîार भारत में के सभी राज्यों में पहले स्थान पर हैं। आज युवाओं को हरियाणा में ही रोजगार के साधन उपलब्ध हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि आज हम वन विभाग, पशुपालन, रोजगार और इंडस्ट्री सहित सभी विभागों में बेहतरीन कार्य कर रहे हैं। प्रदेश के सभी श्मशान व कब्रिस्तानों की चारदीवारी करवाई व रास्ते पक्के करवाने का काम किया। इस दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि बरौदा हलके में जल्द ही उपचुनाव होने वाले हैं और इन चुनावों में लोगों को बड़ी ही सकारात्मक सोच के साथ अपने वोट डालना है। इस मौके पर सांसद रमेश कौशिक, विधायक मोहनलाल बड़ौली, विधायक निर्मल चौधरी, हरियाणा पब्लिक इंटरप्राईजिज ब्यूरो के उपाध्यक्ष ललित बतरा, भाजपा के जिलाध्यक्ष डा. धर्मबीर नांदल, भाजपा नेता योगेश्वर दत्त, बलजीत मलिक, तीर्थ राणा, इंद्रजीत विरमानी, रविन्द्र दिलावर, आजाद नेहरा, डॉ० कपूर ङ्क्षसह नरवाल, डॉ० ओमप्रकाश शर्मा, उमेश शर्मा, बलराम कौशिक, बिजेन्द्र मलिक, जसबीर दोदवा, मोहित बाल्मिकी, रणबीर लठवाल, राकेश बागड़ी सहित विभिन्न अधिकारीगण व गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे।
चिड़ाना गांव में सडक़ हादसे का शिकार हुए स्वर्गीय सदानंद के घर शोक जताने पहुंचे मुख्यमंत्री
मुख्यमंत्री मनोहर लाल शनिवार सुबह चिड़ाना गांव निवासी स्वर्गीय सदानंद पुत्र शमशेर के निधन पर उनके घर शोक जताने पहुंचे। सदानंद की चार दिन पहले ही गांव में रोहतक-पानीपत हाईवे पार करते समय सडक़ दुर्घटना में मृत्यु हो गई थी। हादसे में सदानंद की पत्नी व दो बच्चे भी गंभीर रूप से घायल हो गए थे।
यहां मुख्यमंत्री ने शोक संतप्त परिजनों को सांत्वना देते हुए कहा कि मृतक के परिवार की हर संभव मदद की जाएगी। ग्रामीणों की मांग पर उन्होंने कहा कि हाईवे पर लगातार हो रहे हादसों को रोकने के लिए अधिकारियों से बात कर स्थाई समाधान भी किया जाएगा।