सोनीपत 26 जून 2020,चैनल88 न्यूज़ (नवीन बंसल) पुलिस अधीक्षक श्री जशनदीप सिंह रंधावा के निर्देशानुसार सोनीपत पुलिस द्वारा अलग-अलग थाना क्षेत्रों में कोरोना संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए लगातार डयूटियों पर नियुक्त 44 पुलिस कर्मचारियो के मोबाईल डिस्पेन्सरी द्वारा आक्सीजन सेचुरेशन, प्लस रेट, तापमान, ब्लड प्रेशर, की करवाई गई जांच।
इस सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी देते हुये बताया कि उप पुलिस अधीक्षक शहर सोनीपत डा0 रविन्द्र कुमार के नेतृत्व मे हैल्थ चेकअप टीम में नियुक्त डा0 पंकज सांगवान व फार्मासिस्ट देवेन्द्र ने लाॅकडाउन के चलते लगातार डयूटियों पर नियुक्त पुलिस कर्मचारियों जिसमें पुलिस लाईन सोनीपत, एम0टी0ओ0 ब्रान्च, देवीलाल चैक नाका, ट्रैफिक नाका, राईडर 7 व राईडर 9 पर तैनात पुलिस कर्मचारियों के स्वास्थ्य की जांच की गई और कहा कि आयुष विभाग द्वारा शरीर की प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने की दवाईयों के विषय में भी विस्तारपूर्वक बताया। डयूटी पर चैंकिग के दौरान सोशल डिस्टेंस बनाये रखते और मास्क, सैनेटाईजर व दस्तानों का प्रयोग करें। इसी के साथ-साथ स्वास्थ्य चैकअप टीम द्वारा पुलिस कर्मचारियो के स्वास्थ्य की जांच भी लगातार करवाई जा रही है।