पंजाब एफ सी ने ड्रा के साथ की घरेलू सीजन की शुरुआत;शानदार खेल द्वारा पंजाब के खिलाड़ियों ने जीता समर्थकों का दिल ।
लुधियाना 7 दिसंबर चैनल88(ब्यूरो):- हीरो फुटबॉल आईलीग तहत पंजाब व बंगाल की टीमों के दरमियान गुरु नानक स्टेडियम में बहुत ही रोमांचिक मुकाबला खेला गया। अपना पहला मैच हारने के बाद इस मैच में पंजाब की टीम अपने घरेलू मैदान पर बड़ी संख्या में पहुंचे समर्थकों के सामने शानदार खेल का प्रदर्शन किया।पंजाब के खिलाडियों ने लगातार हमलावर खेल दिखाते हुए ताबड़तोड़ हमले किए जिस दौरान मेले कॉर्नर द्वारा पंजाब के स्टार खिलाड़ी डेनिलो ने 12 वें मिनट में ही हेडर द्वारा गोल करते हुए अपनी टीम को बढ़त दिला दी । इस दौरान बंगाल की टीम ने भी कुछ अच्छे मूव बनाए लेकिन पंजाब की रक्षा पंथी व गोलकीपर ने शानदार बचाव करते हुए मध्यांतर तक अपने लीड को बरकरार रखा। पंजाब एफसी ने दूसरे हाफ के खेल की शुरुआत भी उसी तरह करते हुए तेजतर्रार खेल का प्रदर्शन किया पंजाब के खिलाड़ियों साइड बाउंड्री से कई शानदार क्रॉस अंदर की तरफ डालें लेकिन अपनी लीड को दुगना नहीं कर सके ।
आखिरी पलों में मैच इतना तेजी के साथ खेला गया की दोनों ही टीमों के खिलाड़ी बाल के लिए जद्दोजहद करते हुए नजर आए। जिस दौरान रेफरी की तरफ से दोनों ही टीम के कई खिलाड़ियों को पीले कार्ड भी दिखाने पड़े। आखिरी 10 मिनट में बंगाल के खिलाड़ियों ने पंजाब की रक्षा पंक्ति की परीक्षा लेने शुरू कर दी परंतु पंजाब की डिफेंस बचाव करती रही आखिर आखिरी पलो में मैच इतना तेजी के साथ खेला गया कि दोनों टीमों के खिलाडी बॉल के लिए जद्दोजहद करते हुए नजर आए। आखिर 84 वें मिन्ट में पूर्वी बंगाल की ओर से डी के बाहर से जोरदार शॉट द्वारा ज्वाइन मेहरा ने बराबरी का गोल दाग दिया। बचे हुए आखिरी समय में एक बार फिर से पंजाब की टीम ने बढ़ते लेने की कोशिश की लेकिन विरोधियों ने उसे पूरी तरह से नाकाम करते हुए मैच ड्रॉ करने में सफलता हासिल कर ली। जिस दौरान दोनों ही टीमों को एक-एक अंक प्राप्त हुआ परंतु इस खेले गए मैच में पंजाब का हमला व बचाव कार्य पूर्वी बंगाल से बहुत बढ़िया नजर आया जब की अंक तालिका में जहां पंजाब की टीम ने अपना खाता खोला वही ईस्ट बंगाल की टीम ने अपने पहले दोनों मैच ड्रा खेलते हुए 2 अंक जोड़ लिए।