थाना सदर की पुलिस ने चोरी के 17 मोबाईल,2 मोटरसाइकिल सहित 3 चोर किए गिरफ़्तार।चैनल88
November 3, 2019
तीन सगे भाइयों द्वारा आत्महत्या मामले में आरोपियों पर कारवाई ना करने के लगे आरोप। फाइनेंसरों के खिलाफ शिकायतकर्ताओं ने उठाई आवाज।
November 8, 2019
Show all

पंचकूला में दंगा और हिंसा मामले में हनीप्रीत को मिली जमानत;2017 से जेल में थी बंद।चैनल88

पंचकूला,चैनल88न्यूज़ (ब्यूरो):बहुत चर्चित पंचकूला दंगा और हिंसा मामले की मुख्य आरोपी हनीप्रीत को बुधवार को पंचकूला कोर्ट से जमानत मिल गई है। हनीप्रीत डेरा सच्चा सौदा के बाबा राम रहीम की बहुत करीबी है और राम रहीम ने उसे अपनी मुंहबोली बेटी बताया था।हरियाणा पुलिस को बड़ा झटका देते हुए पंचकूला सीजेएम रोहित वत्स की कोर्ट ने बड़ा फैसला दिया है । साल 2017 में हरियाणा के पंचकूला में हिंसा फैलाने का हनीप्रीत पर आरोप था । जानकारी के मुताबिक पुलिस केस में राजद्रोह की धारा हटने से हनीप्रीत की ज़मानत का रास्ता साफ़ हुआ।गौरतलब है कि हनीप्रीत को चार अक्टूबर , 2017 को जीरकपुर पटियाला हाईवे से गिरफ्तार किया था । इससे पहले राम रहीम को दोषी करार दिए जाने के दौरान 25 अगस्त , 2017 को पंचकूला में हुई हिंसा में 36 लोगों की मौत हो गई थी और करीब 200 लोग घायल हुए थे ।हनीप्रीत 2017 से अंबाला सेंट्रल जेल में बंद थी।

Translate »