लुधियाना,6 जून,चैनल88 न्यूज़ (ब्यूरो) थाना शिमलापुरी के अधीन पड़ते गिल रोड पर जनता नगर बिजली घर के सामने हर रोज़ सुबह लगने वाली सब्जी मंडी में सब्जी विक्रेता बिना मास्क पहने और सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ा रहे है लुधियाना का छावनी मुहल्ला 2 दिन पहले कंटोनमेंट जोन घोषित हो चुका है।
फिर भी कुछ लोगो को बिल्कुल डर नहीं है। लुधियाना के डीसी प्रदीप अग्रवाल और सीपी राकेश अग्रवाल कोरोना जैसी बीमारी को फैलने से रोकने के लिए लोगो से बार बार अपील कर रहे है। और मास्क न पहनने पर ज़िला प्रशासन की ओर से चालान काटे जा रहे है। फिर भी लुधियाना में सब्जी विक्रेताओं पर कोई भी कानून लागू नहीं होता।
साथ ही नाबालिग बच्चों से लेबर कराई जा रही है ओर यहां फड़ी लगाने के 2 सौ रूप्ये रोजाना लिए जा रहे है। बावजूद इसके ना लुधियानवियों को डर है ना ही प्रसाशन को ऐसी खतरनाक मंडीयों की खबर है । सबसे बडी हैरानी की बात तो यह है कि अभी तक सरकार या प्रसाशन द्वारा कोई आदेश जारी नहीं हुआ कि लोकल सब्जी मंडियां फिर से लगाई जा सकती हैं, ओर यह तसवीरें भी झूठ नहीं बोल रहीं, ऐसा कौन है वो जिसने पूरे शहर को महांमारी बेचने का हौंसला कर है।
सुबह 5 बजे पत्रकार ने मंडी का दौरा किया और देखा की वहां पर कानून नाम की कोई चीज नहीं है सब्जी मंडी में इतनी भीड़ थी की पैर रखने को भी जगह नहीं थी। और मेन सड़क पर वाहन लगाकर यातायात को बाधित कर रहे है।