आज से हमें दो चार्ज एक भी सबमर्सीबल लगा तो जो सजा दोगे मंजूर : रिंकू कुमार
लुधियाना (ब्यूरो):- निगम से अवैध सबमर्सीबल लगने के काम पर अंकुश नहीं लग रहा है। साशन और प्रसाशन की मिलीभगत से लुधियाना की छाती में आऐ दिन छेद किऐ जा रहे हैं। कल भी जालंधर बाईपास पर सबमर्सीबल लग रहा था सुचना देने के बावजूद आज भी पूरा दिन मशीन वहीं खड़ी प्रसाशन का मुंह चिढ़ाती रही। लेकिन किसी ने जब्त करने की जहमत नहीं उठाई। आज भामियां की जैन रीयल इस्टेट में न्या अवैध सबमर्सीबल लग रहा था। मौके पर पहुंच इसकी सुचना जोन बी जोनल कमिश्नर के साथ ओ एंड एम एसडीयो कोलोकेशन भेजी गई। लेकिन मामला हदबंदी का कह टाल दिया गया। डिप्टी कमिश्नर और गलाडा कमिश्नर को बताया गया लेकिन कोई रिप्लाई नहीं मिला। निगम कमिश्नर और एस सी ने फोन ही उठाने की जहमत नहीं उठाई।
चैलेंज हमें दें कमान अगर एक भी सबमर्सीबल लगा तो जो सज़ा दोगे होगी मंजूर हमे
इस पर सोशल वर्कर रिंकू कुमार ने डिप्टी कमिश्नर निगम कमिश्नर और मेयर को चैलेंज कर कहा कि मात्र एक माह के लिऐ हमें चार्ज दो । अवैध सबमर्सीबल पर कैसे कार्रवाई होती है हम बताऐंगे। मात्र पंद्रह दिन के बाद एक भी बोरिंग मशीन ज़िला में नहीं रहेगी। इसके लिए ईमानदारी से काम करना होगा। रिंकू कुमार ने कहा इस खबर के जरीऐ ही चैलेंज किया जा रहा है अगर प्रसाशन ईमानदारी से इस अवैध काम को रोकना चाहता है तो संपर्क कर सकता है। हमारा मकसद शहर से गलत काम को जड़ से खत्म करना है। हमने चैलेंज कर पहल कर दी अब प्रसाशन ने देखना है कि इस चैलेंज को कबूल करता है या भ्रष्टाचार का ही साथ देना है। अगर हम एक महीने बाद अवैध सबमर्सीबल रोकने में कामयाब नहीं हो पाऐ तो जो सजा दोगे तह दिल से मंजूर होगी।