फोन पर सीनीयर डिप्टी मेयर और डिप्टी मेयर की और से कहा गया कि अवैध सबमर्सीबल की मशीन को हमारे अधिकारियों ने जब्त कर लिया। फिर रात को किस अधिकारी ने कहने पर मशीन चालू हुई। सब गोलमाल है भाया।
लुधियाना (ब्यूरो):- सूत्रों से सूचना मीली कि थाना स्लेम टाबरी वाली रोड से जालंधर बाईपास शहर की तरफ जाते चंद कदम पर मोजूद चोपड़ा आटो के बाहर अवैध सबमर्सीबल लग रहा है।इसकी सूचना सीनियर डिप्टी मेयर शाम सुंदर मल्होत्रा और साथ ही डिप्टी मेयर सरबजीत कौर को तसवीर समेत भेज कर सुचित किया गया। क्योंकि निगम कमिश्नर ओर एससी रविंदर गर्ग ने फोन नहीं उठाया। सीनियर डिप्टी मेयर से फोन पर बात करके के पूछा क्या वहां पर कारवाई होगी। जवाब मिला कि कारवाई होगी।मैंने फोन पर बोल दिया है। वैसे तो आज छुट्टी है। पर वहां पे 8 बजे तक कोई अधिकारी नहीं गया।
डिप्टी मेयर से बात कर पूछा कब और क्या कार्रवाई हो रही है। तो मैडम ने पहले कहा छुट्टी है फिर जब डयूटी याद दिलाई तो जवाब मिला यह ए जोन में है मैं डी ज़ोन में बैठती हुं। फिर याद दिलाया आप मात्र डी जोन की नहीं पूरे शहर की डिप्टी मेयर हैं तो कहा गया किसी को भेजती हुं। लेकिन मौका पर कोई अधिकारी नहीं पहुंचा तो काम खत्म कर मशीन हटा कर साईड पर रख दी गई। फिर मैडम को बताया तो जवाब मिला हम कार्रवाई जरूर तरेंगे ।जब पूछा तब तक बोरिंग मशीन गायब हो जाऐगी उसे कब्जे में क्युं नहीं लेते तो मैडम कोई जवाब नहीं दे पाई । इसके बाद फिर डिप्टी मेयर के पति से बात की तो कहा गया हमने मशीन जब्त कर ली है। एसई रविद्र गर्ग को बोल दिया है और मशीन वी जब्त कर ली है। बाकायदा मशीन जब्त करने की वीडीयो भी भेजी गई। क्योंकि यह झूठी वीडीयो ” लुधियाना मीडीया ” को गुमराह करने के लिऐ भेजी गई थी। जब्कि मशीन जब्त नहीं की गई वहीं साईड पर लगा दी गई। और रात को 10 बजे मशीन दोबारा लगाकर काम शुरू कर दिया गया। हमारे मीडिया कर्मी ने वहां मौके पर पहुंच कर तस्वीरों को अपने कैमरे में कैद किया।