पहचान पत्र का भी कोई अता पता नहीं
चैनल88न्यूज़,लुधियाना (ब्यूरो) : नार्दर्न रेलवे में ए-1 कैटागरी के स्टेशन लुधियाना जंक्शन पर यात्रियों को बीमारियां बेची जा रही है। इस स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर-2 पर आगे की आगे ठेके पर चल रही बुक स्टाल की रेहड़ी तथा जीआरपी थाने के सामने प्लेटफार्म नंबर-1 पर स्थित स्टाल पर कई ऐसी अनियमितताएं है, जो आरपीएफ तथा कमर्शियल डिपार्टमैंट को छोडक़र हर किसी को नजर आ रही है।
यहां रात के समय बिना मैडीकल वाले अनाधिकृत वैंडर काम कर रहे है, जो खाने पीने के सामान के साथ साथ यात्रियों को बीमारियां परोस रहे है। इनकी यूनिफार्म तथा पहचान पत्र का भी कोई अता पता नहीं है। खाद्य पदार्थ बिना ढके खुले में पड़े है, जिनपर मक्खियां भिनभिना रही है। उधर स्थानीय सुपरवाइजर सबकुछ पता होने के बावजूद अपनी मंथली मरने के डर से इस तरफ ज्यादा ध्यान नहीं दे रहे है और ऊपर से कार्रवाई का आदेश मिलने की सूरत में इन्हे चैकिंग करने से पहले ही सूचित कर रहे है। जिसके चलते कुछ समय के लिए मैडीकल वाले वैंडरों को खड़ा करके सबकुछ ठीक दिखाया जा रहा है, जबकि यहां के हालात कुछ और ही हैं।
वैंडिंग गिरोह के मुखिया ने जालंधर कैंट में भी बिगाड़ी कैटरिंग व्यवस्था
विश्वसनीय सूत्रों की मानें तो लुधियाना तथा जालंधर कैंट स्टेशन पर सक्रिय वैंडिंग गिरोह का मुखिया इन दोनों स्टेशनों पर 1 क्रमश 3 स्टालों को गलत ढंग से आगे की आगे ठेके पर लेकर चला रहा है, जिनपर रात के समय आम तौर पर अनाधिकृत वैंडर ही मौजूद रहते है। वह लुधियाना स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर-2 पर बुक स्टाल की रेहड़ी तथा जीआरपी थाने के सामने प्लेटफार्म नंबर-1 पर बने शैड के नीचे बैठकर अपना नैटवर्क चलाता है, जिसमें कुछ संदिग्ध गतिविधियां भी शामिल हैं।