550वें प्रकाश पर्व को समर्पित कबड्डी मुकाबले 16 जुलाई से Channel88News
July 12, 2019
New course RACW starts in MSDC Channel88News
July 12, 2019
Show all

5 अगस्त से जालंधर में होगी भारतीय वायु सैना की तरफ से भर्ती रैली Channel88News

लुधियाना, 12 जुलाई -भारतीय वायु सैना की तरफ से तारीख 5 अगस्त से 10 अगस्त, 2019 तक जालंधर के पी. ए. पी. ग्राऊंड में भर्ती रैली की जा रही है, जिसमें लुधियाना समेत 12 जिलों के योग्य उम्मीदवार हिस्सा ले सकते हैं।
इस सम्बन्धित जानकारी देते कमांडिंग अफसर विंग कमांडर श्री मनोज मेनन ने बताया कि इस भर्ती दौरान ग्रुप वाई की आटोमोबाईल टैक्नीशियन और इंडियन एयर फोर्स (पुलिस) की असामियों के लिए भर्ती की जायेगी। जिला जालंधर, होशियारपुर, पठानकोट, शहीद भगत सिंह नगर, रूपनगर और मोगा के उम्मीदवार तारीख 5 और 6 अगस्त को, जबकि जिला लुधियाना, गुरदासपुर, तरनतारन, फाजिल्का, बठिंडा और कपूरथला के उम्मीदवार 7 और 8 अगस्त को पंजाब आर्म्ड पुलिस (पी.ए.पी.) मैदान में पहुँच सकते हैं। भर्ती के समय उम्मीदवार अपने साथ सम्बन्धित सभी दस्तावेज ले कर आएं।
उन्होंने बताया कि इस भर्ती रैली में भाग लेने वाले उम्मीदवार शारीरिक और मानसिक तौर पर पूरी तरह फिट होने चाहिएं। जिन उम्मीदवारों के शरीर पर पक्के तौर पर टैटू आदि खुदवाए होंगे, वे भर्ती के योग्य नहीं होंगे। उन्होंने नौजवानों से अपील की है कि वे इस भर्ती रैली में भाग ले कर देश सेवा के लिए आगे आएं।

Translate »