1000 उड़ानें,दिल्ली मेट्रो और 3700 ट्रेनें जनता कर्फ्यू में रहेगी रद्द।
March 22, 2020
NOVEL CORONAVIRUS (COVID 19):Curfew Relaxation Starts From March 25 Wednesday Onwards
March 24, 2020
Show all

सोशल मीडिया पर करोना की दवाई वीडियो वायरल मामले में नीटू शटरां वाला को जलंधर की पुलिस ने किया गिरफ़्तार।

जलंधर,21 मार्च,चैनल88 न्यूज़ (ब्यूरो):- कॉरोना वायरस कोविड 19 को लेकर जालंधर के नीटू शटरां वाले ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल कर दावा किया था कि उसने करोना की दवाई बना ली है । वीडियो फेसबुक पर वायरल होते ही लोग उसकी दुकान बाहर इकठ्ठा होने लग गए।पर उसकी दुकान बंद थीं। सोशल मीडीया पर लोगो को गुमराह करने के मामले में नीटू पर जालंधर डिवीजन आठ ने झूठी जानकारी देने का मामला दर्ज कर गिरफ़्तार कर लिया। थाना जालंधर डिवीजन आठ के मुनशी ने बताया कि नीटू शटरां वाले पर मुकदमा नंबर 64 दर्ज़ अलग अलग धाराओं के तहत गिरफ़्तार किया है। करोना खौफ के चलते पूरी दुनियां वायरस से लड़ रही है और ऐसे में यह लोग मुफ्त की शोहरत के लिए सोशल मीडिया पर ऐसी हरकतें कर रहे है। लोगो को ऐसी अफवाहों से बचना चाहिए और प्रशासन का साथ देना चाहिए।

Translate »