अमृतसर में कैप्टन अमरिंद्र सिंह के नज़दीक माने जाने वाले करमजीत सिंह रिंटू बने अमृतसर के नए मेयर । वहीं उनके साथ सिनीयर डिप्टी मेयर रमन बख़्शी ओर डिप्टी मेयर यूनिस कुमार को चुना गया है। मेयर बनने के बाद करमजीत सिंह रिंटू ने श्री हरिमंदिर साहिब (अमृतसर) में माथा टेका।