सोनीपत में किराए के शोरूम व दुकानें बंद होने के कगार पर बढ़ेगी बेरोजगारी : विमल किशोर
June 23, 2020
सोनीपत लघु सचिवालय में दुकानों व पार्किंग की निलामी 26 जून को
June 23, 2020
Show all

हरियाणा के युवा एकजुट होकर जे.जे.पी / भाजपा गठबंधन की सरकार को उखाड़ फेंकेगा : दीपेंद्र सिंह हुड्डा

  • करनाल जेजेपी युवा अध्यक्ष रहे संदीप दहिया ने युवा साथियो के साथ कोंग्रेस का दामन थामा। – राज्यसभा सांसद दीपेन्द्र सिंह हुड्डा के नेतृत्व में आस्था जताते हुए कांग्रेस पार्टी में हुए शामिल। कोरोना काल मे वर्तमान सरकार की नाकामी के चलते प्रदेश में बेरोजगारी बढ़ रही है।

चंडीगढ़, 23 जून 2020,चैनल88 न्यूज़ (इन्दु बंसल):- करनाल जेजेपी युवा अध्यक्ष रहे संदीप दहिया ने अपने अनेक युवा साथियों के साथ राज्य सभा सांसद दीपेन्द्र सिंह हुड्डा के नेतृत्व में आस्था प्रकट करते हुए कांग्रेस पार्टी में शामिल हो गए। जजपा का साथ छोड़कर कांग्रेस पार्टी का दामन थामने वालों में प्रमुख रूप से करनाल के साहिल वर्मा, अश्विनी कौशिक, संदीप शर्मा, हरीश वर्मा, सोनू शर्मा, राहुल टंडन, विक्की शर्मा, रवि मुद्गिल, सोहन सिंह, आशीष शर्मा, राकेश पंचाल, डैनी, सुनील बिधान, सुभाष नेगी, राहुल नरवाल, गुलशन भोला, मनोज कक्कड़, राहुल शर्मा, राहुल चौधरी, धर्मेंद्र(सोहना) प्रवीन कुमार आदि शामिल थे। दीपेन्द्र हुड्डा ने सभी युवा साथियों का कांग्रेस पार्टी में शामिल होने पर स्वागत किया और कहा की सभी को पार्टी में पूरा मान-सम्मान दिया जाएगा।

सांसद दीपेन्द्र हुड्डा ने सभी का कांग्रेस पार्टी में स्वागत करते हुए कहा कि अब समय आ गया है कि प्रदेश के सभी युवा साथी एकजुट होकर प्रदेश की इस युवा विरोधी गठबंधन सरकार को सत्ता से उखाड़ फैकें। हुड्डा ने कहा कि हरियाणा का युवा इस सरकार के कारण बेरोजगार होता जा रहा है। एक तरफ पूरा प्रदेश कोरोना के तेज़ बढ़ते संक्रमण से जूझ रहा है। दूसरी तरफ यह सरकार अपने राजनीतिक प्रचार में जुटी हुई है। उसे जनता के स्वास्थ्य व रोजगार की कोई चिंता नहीं है। प्रदेश का युवा कोरोना संकट के कारण बेरोजगार होता जा रहा है। ऐसे में प्रदेश की सरकार अपना दायित्व भूल चुकी है। ऐसी नकारा सरकार को प्रदेश का युवा सबक सिखाएगा।

Translate »