अधिकारियों के साथ गांव में पहुंचकर सुनी समस्याएं, कहा गांव का सर्वांगीण विकास कर आदर्श गांव बनाएंगे
पीने के पानी, बरसात के समय ओवरफ्लो व बिजली की समस्याओं का प्राथमिकता के आधार पर होगा समाधान
कहा, मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नेतृत्व में बगैर किसी क्षेत्रिय भेदभाव के सभी हलकों में हुआ समान विकास
गोहाना (सोनीपत) 13 जुलाई 2020,चैनल88 न्यूज़ (इन्दु बंसल):- राज्यसभा सांसद रामचंद्र जांगड़ा ने कहा कि बरौदा हलके के कथूरा गांव का सांसद आदर्श ग्राम योजना के तहत विकास किया जाएगा। इस योजना के तहत गांव के विकास को लेकर एक खाका तैयार किया जा रहा है। इसमें गांव की सभी मूलभूत समस्याओं का समाधान कर यहां जरूरी बुनियादी सुविधाएं विकसित करना इस योजना का उद्देश्य है। उन्होंने कहा कि प्राथमिकता के तौर पर गांव में पीने के पानी की व्यवस्था, बरसाती पानी के ओवरफ्लो होने की समस्या का स्थाई समाधान और बिजली व्यवस्था में सुधार करवाना है। वह सोमवार को कथूरा गांव में सांसद आदर्श ग्राम योजना के शुभारंभ अवसर पर ग्रामीणों को संबोधित कर रहे थे।
राज्यसभा सांसद रामचंद्र जांगड़ा ने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि इस योजना के तहत हम प्रत्येक वर्ष एक गांव को गोद लेकर वहां का सर्वांगीण विकास करवा सकते हैं। कथूरा गांव सोनीपत जिला की सीमा पर बसा अंतिम गांव हैं और यहां के समस्याओं से वह पूरी तरह से वाकिफ हैं। ऐसे में इस गांव को हमने इस योजना के तहत विकसित करने का निर्णय लिया है। ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नेतृत्व में प्रदेश का सर्वांगीण विकास हुआ और सभी 90 हलकों में बगैर किसी भेदभाव के विकास कार्य करवाए गए।
उन्होंने इस दौरान ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि पिछले पांच वर्ष उन्होंने गोहाना हलके में लगाए। यहां के गांवों में सडक़ों, स्वास्थ्य , शिक्षा सहित सभी क्षेत्रों में विकास कार्यों को लेकर उन्होंने पूरी सूची तैयार की और इन कार्यों को पूरा भी करवाया। पीने के पानी का प्रबंध किया, तालाबों की रिटेनिंग वाल भी ठीक करवाई। उन्होंने कहा कि अब कथूरा गांव में ग्रामीणों ने जो समस्याएं रखी हैं उनकी सूची तैयार कर उन्हें प्राथमिकता के तौर पर शुरू करवाया जाएगा। इन कार्यों में उन्होंने गांव में पेयजल की समस्या का समाधान करना, बरसात के दिनों में बरसाती पानी की निकासी के लिए बेहतर ढंग से व्यवस्था करना और बिजली की समस्या का समाधान करना अपनी प्राथमिकता बताया। उन्होंने ग्रामीणों से कथूरा गांव को मेरा गांव जगमग गांव योजना में शामिल होने की अपील करते हुए कहा कि यह एक बेहतरीन योजना है और हमें इसका लाभ अवश्य लेना चाहिए।
उन्होंने यहां लाठ गांव का उदाहरण देते हुए कहा कि उन्होंने वहां से गुजरते हुए जब बच्चों को ठंड में बैठे देखा तो अंदर जाकर मुख्य अध्यापक से समस्या जानी। पता लगा कि स्कूल की बिल्डिंग जर्जर हालत में है। इसके बाद उन्होंने इस समस्या से शिक्षा मंत्री व वरिष्ठ अधिकारियों से अवगत करवाकर लडक़े व लड़कियों के स्कूलों के नए भवनों का निर्माण करवाया। इस कार्य के लिए ग्रामीणों की कोई मांग भी नहीं थी। यही नहीं जोली गांव में कबड्डी खेलने वाली लड़कियों के लिए हाल भी मंजूर करवाया। उन्होंने कहा कि अब कथूरा गांव का विकास भी इसी तर्ज पर करवाया जाएगा। इस अवसर पर भाजपा कथूरा मंडल अध्यक्ष सुधीर मलिक, भैंसवाल मंडल अध्यक्ष देवेंद्र जांगड़ा, जितेंद्र नरवाल, नरवाल खाप के प्रधान भलेराम नरवाल, सरपंच सोनू नरवाल, रिंढ़ाना गांव के सरपंच जोहरी नरवाल, भाजपा प्रवक्ता सुनील वत्स, ब्लाक समिति चेयरमैन राजेश नरवाल, रामकुमार, जगतार, प्रवीण भारद्वाज, प्रवीण जांगड़ा सहित सैकड़ों ग्रामीण मौजूद थे।