लुधियाना चैनल88 न्यूज़ (ब्यूरो):- लुधियाना के पुराने फोटो जर्नेलिस्टों में शुमार श्री सुरिंदर अरोड़ा का अंतिम संस्कार सिविल लाइंस शमशानघाट में शुक्रवार को शाम 5:00 बजे हिंदू रीति-रिवाजों के साथ किया गया। अंतिम संस्कार में शहर के विभिन्न राजनीतिक, सामाजिक व बिजनेस घरानों से जुड़ी शख्सियतों ने पहुंच अपनी ऋद्धांजलि भेंट की। गौर हो कि शुक्रवार सुबह करीब 11 बजे सुरिंदर अरोड़ा की हार्ट अटैक के चलते आकस्मिक निधन हो गया था। उनके अंतिम संस्कार में शिव वेलफेयर सोसायटी के प्रधान बिट्टू गुंबर, गुरुद्वारा दुख निवारण केे प्रधा परविंदर सिंह,सीनियर अकाली नेता मदन लाल बग्गा, पंजाब प्रदेश व्यापार मंडल से सुनील मेहरा, तरुण जैन बावा, के अलावा प्रिंट व इलेक्ट्रानिक मीडिया से जुडे पत्रकारों व व फोटो जर्नेलिस्ट ने अपने श्रद्धा सुमन भेंट किए। श्री अरोड़ा पंजाब केसरी, दैनिक जागरण, दैनिक भास्कर, अमर उजाला , मौजूद उज्जवल पंजाब अख़बार से जुड़े रहे तथा अभी भी फ्री लांसर के तौर पर सक्रिय रूप से पत्रकारिता में अपनी सेवाएं प्रदान कर रहे थे। इस मौके फोटोजर्निलिस्ट एसोसिएशन और पत्रकार भाईचारा मौजूद था।