सोनीपत (राई) के विधायक मोहनलाल बड़ौली कोरोना वॉरियर्ज अवार्ड से किए गए सुशोभित
June 23, 2020
सोनीपत में किराए के शोरूम व दुकानें बंद होने के कगार पर बढ़ेगी बेरोजगारी : विमल किशोर
June 23, 2020
Show all

3.20 लाख की ठगी मामले में पूर्वांचल समाज का नेता ग्रिफ्तार।

लुधियाना,22 जून, चैनल88 न्यूज़ (ब्यूरो):- पुलिस व सरकारी दफ्तरों के अफसरों से सेटिंग का हवाला देकर लोगों से ठगी मारने वाले पूर्वांचल समाज के सीनियर नेता एएन मिश्रा को थाना शिमलापुरी पुलिस गिरफ्तार किया है । फिलहाल आरोपी रिमांड लेकर पूछताछ कर रही है उसने कितने लोगों से ठगी मारी है । पुलिस उसके बाकी के ठिकानों को भी खंगाल रही है।शिकायतकर्ता एडवोकेट सुरिंदरपाल शर्मा पुलिस को बताया कि कुछ समय पहले आरोपी एएन मिश्रा डिवीजन 4 के एक मामले में उनके संपर्क में आए । जहां उसने बताया कि वो पूर्वांचल समाज का नेता । लिहाजा उसके जिला व पुलिस प्रशासन दोनों में अच्छे लिंक हैं । इस दौरान आरोपी एक दिन उनके पास आया तो उन्होंने अपने पास चल रहे एक पूजा नाम की महिला के मामले में आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर आरोपी से बात की थी । जिसपर उसने कहा कि 50 हजार लगेंगे और पैसे ले लिये इसके अलावा जतिंदर कुमार नाम के व्यक्ति अवैध माइनिंग करवाने की डील में लाख और लॉटरी का काम शुरू करवाने लिए 70 हजार की नकदी ले ली । इस तरह से आरोपी ने 3.20 लाख लेकर काम नहीं करवाया । इस संबंध में पीड़ित ने प्रेस कांफ्रेंस की , जिसपर पुलिस ने संज्ञान लेते हुए एफआईआर रजिस्टर कर दी ।

कॉल रिकार्डिंग सुन भड़के अफसर सूत्र बताते हैं कि पुलिस के हाथ रिकॉर्डिंग भी लगी है । | जिसमें आरोपी ने फोन पर गिरफ्तारी को लेकर बात करते हुए कहा कि हम एसएचओ और एसीपी को क्या समझते हैं ? हमने सीधा सीपी साहब को फोन किया , उन्होंने एडीसीपी को फोन कर उनकी क्लास लगा दी । साहब मिश्रा हमें बुलाकर चाय पिलाते हैं और हमें बोलते हैं कि मिश्रा जी , आप थाने मत जाओ आपका लेवल थाने जाने का नहीं है । इसी रिकार्डिंग और वीडियो को देखने के बाद पुलिस के अधिकारी भड़क गए और उन्होंने जांच के बाद पर्चा दर्ज कर दिया ।

Translate »