(लुधियाना)जोन- डी में अवेध होर्डिंग की कवरेज को गए लिविंग इंडिया के पत्रकार से ए .टी.पी बिंद्रा ने पत्रकार के साथ की हाथपाई की ओर उसका कैमरा वी तोड़ा, ओर पगड़ी ओर दाढ़ी पर भी हाथ डाला और अपने साथियों साथ मारपीट की जिस दौरान धरने पर बैठे पत्रकार हरदीप सिंह को दिल का दौरा पड़ा और एक दम से तबीयत बिगड़ी और धरने वाली जगह पे गिर पड़े पत्रकार भाईचारे ने उनको जल्दी से उठाकर सिविल हॉस्पिटल ले आए। अभी तक प्रशासन की तरफ से कोई वी करवाई नहीं की गई ।