चंडीगढ़, 29 अप्रैल,चैनल88 न्यूज़ (ब्यूरो):- कोरोना वायरस के दौरान लगाए गए लॉकडाउन और कर्फ्यू को पंजाब में अगले 15 दिनों के लिए बढ़ा दिया गया है। इससे पहले कर्फ्यू 3 मई तक लगा हुआ था। मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने इसकी घोषणा करते हुए कहा कि पंजाब में दो और हफ्तों तक कर्फ्यू लागू रहेगा। कर्फ्यू में सुबह 7 बजे से 11 बजे तक खुलेगी दुकानें और ढील दी जाएगी। कर्फ्यू दौरान वहीं दुकानें खुलेगी जहां पे बहुत ही जरूरी सामान की लोगो आवश्यकता होती है । इस छूट के दौरान सोशल डिस्टेंस दूरी का विशेष ध्यान रखने के सख्त निर्देश दिए गए हैं। फैक्ट्रियों को खोलने के निर्देश भी नियमों के सख्त अनुपालन में जारी किए गए हैं।